कालबाह्य पोषाहार खिलाकर छात्रों के स्वास्थ के साथ खिलवाड
कालबाह्य पोषाहार
सिहोरा:- यहा से नजदीक के ग्राम चांदपूर के जि. प. पूर्व माध्य. शाला मे गये कही दिनों से कालबाह्य पोषाहार शाला के छात्रों को बांट रहे हैं.
बताने में आ रहा है कि इस शाला का कारोबार पूरी तरह हवा में चल रहा है. इसमे किसीभी अधिकारियों ने हस्तक्षेप नही करने के कारण शाला मे मनमानी चलते दिखाई दे रही है.
चांदपूर यह जि. प. क्षेत्र बपेरा मे आता है किंतु इस ओर शिक्षा अधिकारियों ने अनदेखी करने के कारन काफी समस्याओं को यहाँ के छात्र झेलते दिखाई दे रहे हैं.
छात्रों की खाने पर नही हो रही इच्छा
बताया जाता है कि इस शाला मे पिछले कही दिनों से कालबाह्य हल्दी, मिरची पाऊडर और मसाला का उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं तो खाने मे टेस्ट नही होती. सब्जी मे टेस्ट का अभाव के कारन कुछ छात्र इस पोषाहार को पिछले कुछ दिनों से खाना पसंद नहीं करते. इसीलिए अपने घर से खाने का डब्बा भी ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
शिक्षा विभाग से मिलने वाला पोषण आहार कितना मिठा या कितना कड़वा है ये यहाँ पर यहाँ के शाला समिति अध्यक्ष विजय तितिरमारे ने जब 4 जुलाई 2024 को जि. प. व पं. समिति के पधाधिकारियों को पत्र दिया तब ये मामला सामने आया. अभी तक के बच्चों के साथ खिलवाड करने वाले इस स्कूल के पदाधिकारियों पर कड़ी कारवाई करने की मांग सभी पालकों ने की है.
मु्ख्याध्यापक और शिक्षकों पर चोरी का आरोप
बताया जाता है कि इस शाला मे अनाज सामुग्री के साथ साथ स्कूल के टेबल भी शिक्षकों ने अपने घर ले जा कर रखा है. जिससे स्कूल के नियमों की धज्जी उड़ते दिखाई दे रही हैं. स्कूल का कारोबार एवम रेजिस्टर मेंटेनस भी सही ढंग से नही है.
"शिक्षक बोलते है कि कबाड़ी मे पड़े टेबल घर में इस्तेमाल करने ले गये तो क्या हुआ".
चना, दाल और चावल भी स्कूल से गायब होने की जानकारी शाला समिति अध्यक्ष तितिरमारे ने दी है.
इस स्कूल में 1 से 7 तक के कक्षाओं मे कुल 69 छात्र पढ़ते हैं. इन्हें मिलने वाली पोषाहार सामुग्री कनिष्ठ होती है. इस बात की सूचना शिक्षा विभाग को बार बार देने के बाद भी कोई कारवाई नही होने के कारन स्कूल की शिक्षा समिति अध्यक्ष व सभी सदस्य परेशान है.
बताया जाता हैं कि इस स्कूल में पिछले 3 वर्षों से छात्रों के स्वास्थ के साथ खिलवाड किया जा रहा है.
स्कूल के छात्रों के स्वास्थ पर खतरा
इस स्कूल में समय समय पर स्वास्थ विभाग की ओर से जांच की जाती हैं, जिसमे छात्रों की भी जांच होती है. किंतु इतने दिनों से चल रहे इस भयावह खिलवाड की जांच क्यो नहीं हुयी ये एक पहेली बन चुकी हैं. शाला के सभी छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने उनके स्वास्थ की जांच होनी चाहिए.
कालबाह्य वस्तुओं का इस्तमाल कर छात्रों के स्वास्थ के साथ खिलवाड करने वाले सभी पदाधिकारियों पर कारवाई की मांग समस्त ग्रामवाशियोंने किं है.
चांदपुर की पूर्व माध्यमिक शाला मे बांटे जा रहे कालबाह्य पोषाहार से बच्चों के स्वास्थ को हानी पहुँच सकती है. इसकी शिकायत शाला व्यवस्थापन समिति ने पं. समिति तुमसर के शिक्षाधिकारियों से 4 जुलाई को की थी. 30 जुलाई को शिक्षाधिकारी चांदपूर पहुंचे जांच की पर अब तक कोई भी कारवाई करने मे नही आयी. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को तुरंत हटाया जाना चाहिए ....
मा. नंदू रहांगडाले, सभापती, पंचायत समिती, तुमसर.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment