ट्रक का संतुलन बिघडने से मिनी ट्रक धंसा खेत में



 ट्रक का संतुलन बिघडने से मिनी ट्रक इस तरह धंसा खेत में


सिहोरा  :-  तेज रफ्तार से चलने वाले मिनी ट्रक का संतुलन बिघडणे के कारन  सिधा खेत में धंसा.  बताया जाता है कि आज सिहोरा  से मांगली की ओर जाने वाला मिनी  ट्रक क्र. एम. एच. 34, बी. जी. 7405 सुबह की समय कतरीबन 10:00 बजे मांगली की ओर महिला मजदुर लाने के लिए जा रहा था किंतु सिहोरा से जाते समय सिहोरा और मांगली के बीच खाली मिनी ट्रक गाड़ी का संतुलन बिघडणे के कारन सीधा खेत में जा धंसा. 

     इस हादसे में कोई जीवित प्राण हानी नही हुयी.  गाड़ी में बैठे तीन लोग सुरक्षित है. 

     गाड़ी कीचड़ में फसने के कारन गाड़ी के सभी पार्ट्स भी सुरक्षित है.  इस समय घटना स्थल पर कोई भी शासकीय अधिकारी उपास्थित नही था. 



संपादक चंद्रशेखर भोयर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe