26 दिन बाद पहुँचे जाँच अधिकारी चांदपुर
स्कूल में जांच पड़ताल करते हुए वरिष्ठ विस्तार अधिकारी व बीओ
चांदपुर स्पेशल
सिहोरा:- पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो इस पंक्ति पर चल रही शिक्षण संस्थाएँ, स्कूल आज सिर्फ " मेरी पगार मेरे घर आहे, बाकी कुछ भी हो जाये " इस तरह चलते दिखाई दे रही है.
सिहोरा से कतरिबन 8 से 9 किलो मीटर की दूरी पर स्थित प्रसिध्द स्थल ग्राम चांदपुर मे जि. प. पूर्व माध्य. शाला चांदपुर इस स्कूल में पिछले कही वर्षों से हेरा फेरी के मामले चल रहे हैं. किंतु ओ उजागर आज दिनांक 30/07/2024 को हुए. स्कूल के विकास कार्य के लिए आने वाली निधी आती तो है पर जाती कहा इस का कोई भी रिकॉर्ड नही होने के कारण स्कूल का अधूरा विकास आज सामने आया.
इस स्कूल में कोई भी मुख्याध्यापक की जिम्मेदारी संभालने वाला नही. जिसने इस स्कूल से रिटायर्डमेंट् लिया उस व्यक्ति ने अपना पुरा रिकॉर्ड ना समजाते हुए चले गए ऐसा आरोप इस स्कूल की जेष्ठ शिक्षिका व तत्काल मुख्याध्यापिका रामटेके ने आरोप लगाया.
इस स्कूल का मामला गये दिनों से काफी गती पकड़ते हुए दिख रहा है.
बताया जा रहा है कि इस स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाये एवम मुख्याध्यापिका भी आपस में झगड़ते हुए स्कूल का माहौल बिगाड़ते है. जिसका सीधा प्रभाव उपस्थित छात्रों पर पड़ रहा है. जिसके कारण स्कूल का माहौल बिगड़ते जा रहा था. इस बात को ध्यान में आते ही चांदपुर के शाला समिति के अध्यक्ष विजय तितिरमारे ने पं. स., जि. प., शिक्षणाधिकारी और क्षेत्र के जि. प. सदस्य इन्हें सूचना व जांच पड़ताल करने हेतु दिनांक 04/07/2024 को निवेदन दिया था किंतु इस मामले की जांच करने अधिकारी पहुंचे 30/07/2024 को.
समिति अध्यक्ष ने बताया कि यहाँ पर स्थित मुख्याध्यापिका ने स्कूल के टेबल, अनाज और बाकी ऐसे कुछ सामान चुराकर अपने घर ले गये ओ भी किसीसे कुछ भी बात ना करते हुए. स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के बजाए अपने मोबाइल और आपसी झगड़ों मे समय बिताते है, जिसके कारण छात्रों की शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक स्थिती बिगड़ रही है. छात्रों के होने वाला नुकसान को देखते हुए स्कूल के दो शिक्षिकाओं की बदली की जाये और नये शिक्षकों की भर्ती की जाये जिससे छात्रों का भविष्य खराब ना हो. इस बात को लेकर स्कूल में माहौल गरमाया था.
दिये गये निवेदन के तहत बिओ श्री प्रकाश साठवने और वरिष्ठ विस्तार अधिकारी सौ. माटे मैडम जांच के लिए पहुंचे. जांच के बीच किया गया निवेदन और ग्रामवाशियोंने किया गया जमाव बता गया की सच में चांदपुर स्कूल की स्तिथि बहोत दयनीय है.
साठवने साहब ने कहा कि हम इस कार्य की पूरी जानकारी उपर देंगे आगे क्या होता है, तो आपको जिला परिषद कार्यालय से पत्र आयेगा.
इस समय बिसेन सर, सरोदे मैम, रामटेके मैम, ग्रामपंचायत सरपंच वसंत कुमार धार्मिक, उपसरपंच सौ. उके, शाला शिक्षा समिति अध्यक्ष विजय तितिरमारे, उपाध्यक्ष गुलाब गौपाले, व सभी सदस्य - सदस्या व मनोज बांगरे, मुलचंद् माहूरकर, राजेश चोपकर, दिवाकर चोपकर, तंमु अध्यक्ष तीर्थराज सहारे, नवभारत प्रतिनिधि चंद्रशेखर भोयर, पोलिस पाटिल सौ. उर्मिला लांजे एवम समस्त ग्रामवाशी उपस्थित थे.
यदि इसकी जांच होने पर भी इन शिक्षिकाओं की बदली इस स्कूल से नही हुई तो छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल को ताला ठोको आंदोलन करने की पूरी तैयारी हो चुकी है.... विजय तितिरमारे ( शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष, चांदपुर).
संपादक चंद्रशेखर भोयर
9373388623
Post a Comment