सिहोरा परिसर में प्लाटों की कीमतों में बढ़ोत्तरी

 



सिहोरा :-  तहसील में प्रचलित बाजार मंडी के लिए अपनी पहचान बनाने वाला सिहोरा आज प्रगति के तट पर दिखाई दे रहा है. हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा घर सिहोरा मे हो. यहा शासकीय रुग्णालय, पोलीस स्टेशन, राईस मिल, निम शासकीय रुग्णालय और सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने वाली ग्रामपंचायत होने के कारण यहा अपने सपनो का घर बनाने के लिए लोग दौड़ में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं.

सिहोरा गाव से तिरोडा, बपेरा - बालाघाट, नाकाडोंगरी - कटंगी और तुमसर - भंडारा मार्ग नागपुर मार्ग जुड़े होने के कारण यहां से कही जाना और आना बिल्कुल आसान हो जाता है.

परिसर की सबसे बड़ी मार्केट होने के कारण मध्य प्रदेश के लोग भी यहां जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मार्केट के हिसाब से शानदार नगरी आज सिहोरा है. हर काम के लिये ये एक महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है.

यहां मच्छेरा मार्ग, सिलेगाव मार्ग और सिंदपुरी मार्ग आज ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है.

यहां खाली प्लाट के कीमतें आज आसमान छूते दिखाई दे रहे हैं.



शिक्षा के लिए भी ये एक आकर्षण स्थल है. यहा विभिन्न कार्यालय होने के कारण यहा रेंट भी कमाई माध्यम बन रहा है.

यहा काफी टीचर्स क्लासेस लेते है जिसके कारण पैरेंट को अपने खर्चे मे बचत करना आसान हो गया है.

कुछ ही दुरी पर भव्य चांदपुर जलाशय, पर्यटन स्थल, जागृत श्री हनुमान देवस्थान होने के कारण भी यहा हर व्यक्ति सपनो का घर बनाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है.




150/- रुपयो के प्लाट आज 300,350,360,400,460/- तक के कीमतों पर जा रहे हैं. इसके कारण प्लाटों का व्यवसाय भी तेज गति पकड़ते दिखाई दे रहा है.





संपादक   चंद्रशेखर  भोयर

9373388623



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe