ग्रामिण क्षेत्र में कवरेज और इंटरनेट की समस्या
सिहोरा:- तहसील के साथ साथ पूरे भारत वर्ष मे काफी तेज रफ्तार से इंटरनेट का उपयोग हो रहा है. इंटरनेट आज सब की जरूरत बन चुकी हैं. एक बार खाना समय पर नही होगा तो चलेगा पर कवरेज और इंटरनेट नहीं मिला तो लोग अपने आप को संभाल नहीं पाते ऐसी स्थिति आज हो चुकी है.
हर कार्य की सुरुवात मोबाइल, इंटरनेट से होते दिखाई दे रही हैं.
सिहोरा एक बड़ी व्यापार नगरी है. इसका कार्यक्षेत्र बहोत बड़ा है. ये एक बड़ा बाजार स्थल है. सिहोरा के आसपास छोटे छोटे गाव है. जहा मांडवी, मांगली, परसवाडा, पिपरिचुन्नी, सुकली नकुल, बपेरा, महाल गाव, धुटेरा, खंदाल, खैर्टोला, धनेगाव, रूपेरा, कर्कापूर, , पांजरा, चांदपुर, टेमनी, मुरली, सोनेगाव, देवसर्रा, वारपिंडकेपार, सोंडया ऐसे काफी सारे गाव है जहा मोबाइल नेटवर्क की समस्या तेज गति पकड़ चुकी हैं. मोबाइल पर बात करनी हो तो घर के बाहर जाने के बावजूद भी क्लिअर आवाज नहीं आने से मोबाइल धारकोंके सर दर्द बड़ते दिखाई दे रहे है. लोगोंके रिचार्ज व्यर्थ जाते दिखाई दे रहे हैं.
हर व्यक्ति चाहता है कि मेरी बाते किसी ओर को मालूम ना हो इसिलिये घर के अंदर से बोलना या घर में बैठे बैठे बात करना लोगों को ज्यादा पसंद होने के बावजूद कवरेज नहीं मिलने से कोनसी सिम कार्ड लेना उचित रहेगा इस ओर लोगों का ध्यान लगा दिखाई दे रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कवरेज की समस्या काफी तेज रफ्तार से फैल रही हैं. इस समस्या की ओर संबंधित कंपनियों ने ध्यान देने की मांग समस्त नागरिकों ने की है.
------- यदि हमारी मोबाइल फोन पर हमारे घर से बात ना हो तो ऐसी सिमकार्ड का क्या उपयोग. ऐसी सिम कार्ड को निकाल फेकना ही योग्य होगा.
....मा. घनश्याम कुंभरे
सरपंच ग्राम टेमनी.
हमे इमर्जेंसी मे किसी से बात करनी हो तो पूरी तरह बात नही हो पाने के कारण हमारी मानसिक स्थिति पर बुरा असर होता है.
.... चंद्रशेखर रीनायते
उपभोक्ता, ग्राम मांगली,
हमे एक ऐसे मोबाइल कंपनी या मोबाइल टॉवर की जरूरत है की जहा भी हम है वहा से आसानी से बात हो सके. मोबाइल कंपनीया अपनी रेंज को बड़ाये या फिर जगह जगह टॉवर लगाये.
......... नितिन बारमाटे
उपभोक्ता, ग्राम मुरली.
p>संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment