सानवी ने लहराया जिले का झंडा
सानवी ने लहराया जिले का झंडा
सिहोरा:- भंडारा जिले के तुमसर तहसील मे आने वाले ग्राम सिहोरा की लड़की कु. सानवी जितेन्द्र महाजन इन्होंने हरियाणा सोनपथ NATIONAL बॉक्सिंग चैंपियनशिप SECOND रनर मे SILVAR मेडल हाशील करने से पूरे जिले में उत्साह नजर आ रहा है.
सानवी भंडारा जिले की पहली लड़की है जिसने इस क्षेत्र मे पूरे जिले का मान बढ़ाया है. समस्त सिहोरा वाशियों ने सानवी को ढेर सारी शुभकामनाये दी है. सानवी आज जिले के समस्त लड़कियों की प्रेरणा स्त्रोत बनी है.
प्रतिनिधि चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment