अखंड हरीनाम सप्ताह का समापन

 


अखंड हरीनाम सप्ताह का उद्घाटन करते हुये  अतिथिगन


सिहोरा:-  हनुमान देवस्थान समिती वाहणी की ओर से ग्राम वाहनी मे अखंड हरिनाम सप्ताह व कथा का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर ह.भ.प.भागवताचार्या केशर जी मेश्राम वाणी भूषण इनका संगीतमय भगवत कथा का आयोजन  किया गया था.  भक्ति का प्रसाद इंसान को आत्म ज्ञान प्रदान करने मे सहायक होता है.  भक्ति भाव से मानव जीवन का कल्याण होता है.  मानव जीवन का कल्याण हो और उन्हें अच्छी व सच्ची राह पर चलने की ताकत मिले इस उद्देश से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.  



सभी भाविक भक्तों ने  इस सतकर्म मे  तन- मन-धन से इस सत्कार्य मे नाम दर्ज किया.  सात दिन के इस कार्यक्रम मे  माजी खासदार मा.शिशुपाल पटले इनके  शुभ हस्ते दही हंडी पूजन का कार्यक्रम सातवे दिन लिया गया.  इस कार्यक्रम का आयोजन  जि प माजी सभापती मा. धनेंद्रजी तुरकर इनकी अध्यक्षता मे लिया गया.  इस समय प्रमुख अतिथि उमेश तुरकर, माजी पं.स. सदस्य अरविंद राऊत, जि.प. सदस्य मा. राजेंद्र ढबाले, माजी पं.स. सदस्य बंटी बानेवार, सुखश्याम  गौतम व समस्त ग्रामवासियों अपनी उपस्तिथि दर्शायी थी.




प्रतिनिधि चंद्रशेखर भोयर



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe