महाआरोग्य शिविर में नागरिकों ने लगाई भीड़



 महाआरोग्य शिविर में नागरिकों ने इस तरह लगाई भीड़


सिहोरा :-  तुमसर तहसील में आनेवाले चुल्हाड़ जि. प. क्षेत्र में स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर केन्द्र चुल्हाड़ मे आमदार राजू कारेमोरे व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एवम रिसर्च सेंटर वानाडोंगरी हिंगणा रोड, नागपुर इनकी ओर से इस महाआरोग्य  शिबिर का आयोजन आज दिनांक 14/08/2024 को किया गया. 




     कार्यक्रम की शुरुवात श्री राजू भाऊ कारेमोरे इनकी अध्यक्षता में की गयी.  इस शिबीर मे नेत्र रोग, हार्ट, बी पी, शुगर, थॉयरॉईड, टाइफाइड के साथ स्किन, गुप्तरोग, नपुष्कता आदि रोगों का निदान और उपचार व फ़्री दवा का वितरण किया गया.  सभी पेसेंट का ईलाज सहि तरह हो इसलिए सभी काउंटर अलग अलग लगाए गए थे. सभी का समाधान और सही उपचार इस पर ज्यादा ध्यान रखा गया. नागपुर से इस संस्था द्वारा सभी पैसेंट को उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और मदतनिस की सुविधा की गयी है.  चुल्हाड़ मे आज ग्रामिण पैसेंट का मेला लगा है. 

इस शिबीर का लाभ परिसर के सभी नागरिकों को लेने का निवेदन क्षेत्र के जि. प. सदस्य श्री. राजेंद्र ढबाले ने की है. 

    इस शिबीर मे चाय, नास्ता, फ्रूट, खाना आदि की व्यवस्था भी की गयी है. 


संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe