डॉ. रंगनाथन जयंती पर पुस्तक दिवस मनाया

 


    डॉ. रंगनाथन जयंती पर पुस्तक दिवस मनाते समय         उपास्थित प्राचार्य, प्राध्यापक एवम पदाधिकारी


ARTS COLLEGE SIHORA 

SPECIAL NEWS


भंडारा :-  तुमसर तहसील के सिहोरा मे स्थित आर्ट्स कॉलेज में दिनांक 12/08/2024 को डॉ. रंगनाथन जयंती दिवस आर्ट्स कॉलेज सिहोरा के प्राचार्य श्री डॉ. सचिन चापले इनकी अध्यक्षता में मनाया गया.  

     इस समय अध्यक्षीय मार्गदर्शन करते हुए डॉ. चापले बोले कि, हमे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए ग्रंथों को अपना साथी बनाना चाहिए.  विभिन्न विषयों पर ग्रंथ उपलब्ध है. उनका अध्ययन हमे करना चाहिए. लेकिन हम दिनबदीन किताबों से दूर भागने के कारण हमारे आचार - विचार पर काफी बुरा असर होते दिखाई दे रहा है. 

     ग्रंथपाल डॉ. कुंभलकर अपने मार्गदर्शन में बोले कि उस हर छात्र ने इस ग्रंथालय के हर एक किताब का अध्ययन करना चाहिए जिन्हें सफलता पानी हो.  जीवन में जीने के लिए हमे ग्रंथों का साथ लेना जरूरी है इसलिए कॉलेज के इस ग्रंथालय का पुरा उपयोग हर छात्र ने करना ही चाहिए.





     इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में श्री दिलीपराव सोमनाथे, ग्रंथपाल प्रा. डॉ. प्रेमा कुंभलकर,  डॉ. मंजूषा समर्थ, डॉ. मनोज सरोंदे, डॉ. मदन प्रधान, डॉ. जयकुमार क्षीरसागर, प्रा. रेणुका पटले, प्रा. राजेश अंबुले उपास्थित थे.  

     कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री अविनास हेडाउ, श्री कार्तिक टेम्बुर्ने, श्री. प्रकाश उके, राजकुमार गभने, मनसूरलाल मरस्कोल्हे, कु. शारदा वैरागड़े, सौ. सोनाली कुंभलकर इन्होने मेहनत ली. 

     सूत्रसंचालन ग्रंथालय प्रमुख डॉ. प्रेमा कुंभलकर तो आभार सांस्कृतिक विभाग प्रमुख डॉ. चंद्रशेखर भेजे सर इन्होने मानकर जयंती उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया.



संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe