घर घर तिरंगा के नारे लगाकर की जनजागृति

 


घर घर तिरंगा के जनजागृती  रैली में उपास्थित सभी छात्र - छात्रायें

Education

भंडारा :-  तुमसर तहसील के ग्राम चांदपूर के स्व. आडकुजी चौधरी अनु. आदिवाशी आश्रम शाला चांदपूर के द्वारा गाव रैली के जरिये देशभक्ति जगाने का सर्वोत्तम प्रयास किया गया.  विविध नारे लगाकर नागरिकों मे 15 अगस्त के दिन के महत्व बताये गये.  

    घर घर तिरंगा इस मोहिम को हर घर पहुंचाकर हमे अपने आझादी का जस्न मनाने की जागृती लोगों के मन मे अपने नारों से छात्रों ने डालने की कोशिश की. 

    इस समय शाला के सभी छात्र और छात्रायें भारी संख्या में उपस्थित थे. 

     शाला से चांदपूर गाव तक इस आश्रम शाला के छात्रों की बड़ी लाइन लगी थी. 

     इस रैली में शाला के मु्ख्याध्यापक श्री. कटरे, शिक्षक श्री पटले, श्री कोरडे, श्री कनोजे, श्री धुर्वे, कु. चौधरी मैडम, कु. बिसेन मैडम एवम कु. रामटेके मैडम व संपूर्ण शाला के पदाधिकारियों ने भाग लिया था. 



संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe