ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा रंगेहाथ
सावधान
सिहोरा क्षेत्र में बढ़ रही है चोरीयां
तुमसर तहसील के देवसर्रा में चोरी का प्रयास करते पकड़े गए दो चोर
भंडारा :- सिहोरा में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन तोड़ने की घटना के दूसरे ही दिन सिहोरा से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुमसर - बपेरा महामार्ग पर ग्राम देवसर्रा मे स्थित एक मकान में दो चोरों ने चोरी का प्रयास किया. लेकिन ओ चोरी करने मे विफल रहे, और पकड़े गए. 11 अगस्त को रात में देवसर्रा निवासी सुरेंद्र बघेले के घर अज्ञात चोर चोरी के इरादे से आए थे. आपको बता दे की सुरेंद्र बघेले का घर गांव में है जहा दो चोर मोटरसायकल पर संवार होकर आए. परिवार के सभी सदस्य निद्रा अवस्था में थे. जिसका फायदा उठाकर चोर घर में घुसे और आलमारी खोली लेकिन घरवालों को नींद खुलने का एहसास होने के कारण चोर भाग निकले वही चोरी होने का संदेह जैसे सुरेंद्र बघेले को हुआ वैसे ही मोहल्ले मे चिल्लाहट हुई और खबर गांव में पहुंची, जिसके बाद ताक पर बैठे गांव वालो ने इनके दुबारा गांव में आने का इंतजार किया जिसके डेढ़ घंटे बाद दुबारा चोर मोटरसायकल से गांव में पहुंचे और नहर की और निकले जहा सड़क खतम होती है. गांव वालो ने उन्हें पकड़ा और धुलाई कर दी जिसके बाद सिहोरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. वही इन चोरों के पास से आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिस पर बालाघाट का पत्ता लिखा हुआ है. चोरों के नाम रेहान आबिद खान उम्र 19, सोहेल मोहरम अली उम्र 19 बालाघाट इन दोनों पर मामला दर्ज कर दोनों व्यक्ति को सिहोरा पुलिस ने हिरासत में लिया है
चोरी करने की सामग्री हुई जप्त
चोरों के पास चाकू , छुरी, लोहे की रॉड ऐसे कई हत्यार बरामद हुए. आश्चर्य की बात यह है की चोरों ने कोई अगर मरता है तो उसके लिए उन्होंने पैर के आसपास लोहे की सलाखे बांध रखी थी.
परिसर में फैली दहसत
सिहोरा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे ए टी एम की तोड़ फोड़ और उसके तुरंत बाद ग्राम देवसर्रा मे हुई इस घटना से सिहोरा परिसर में दहशत फैल चुकी है.
पहले रात के समय पोलिस विभाग की गाडी गाव गाव घूमकर के बजर बजाकर लोगों को सतर्क किया करते थे जिसके कारण चोरी का कही ना कही बंदोबस्त किया जा रहा था.
लेकिन आजकल संबंधित विभाग की भी अनदेखी होने के कारण इन सारी समस्या का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है. संबंधित विभाग ने कड़क बंदोबस्त करने की मांग सिहोरा परिसर में हो रही है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment