सहारा से पैसे निकालने करने है ये काम

    


सहारा के ग्राहकों को ऐसे मिलेगा पैसा

Special News

सिहोरा:- भारत वर्ष मे गाव, शहर के 70 प्रतिशत लोग सहारा के ग्राहक थे.  जिनके द्वारा गरीब और बड़े बड़े व्यवसायिकों ने इस मे निवेस किया था.  कही आर डी, फिक्स डिपॉजिट, डेली कलेक्सन, टर्म डिपॉझिट आदि काफी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोगों ने अपने मेहनत का पैसा इस संस्था मे रखा था.  काफी विश्वास के साथ चलने वाली इस संस्था का विश्वास सहारा Q  शॉप स्कीम के समय टूटते दिखाई दिया. काफी योजनाओं के साथ इस संस्था ने अपना नाम गल्ली गल्ली मे बना रखा था.  

    इस तरह काफी अच्छा चलने वाला व्यवहार अंत समय टूट जाने की वजह से लोगों का सहारा बनने वाली सहारा बेसहारा बन गयी.





         बार बार हो रहे थे परेशान


बताया जाता है कि सहारा के खाताधारी पिछले पाच वर्ष से पैसे निकालने के लिए परेशान है.     पिछले कुछ दिन पहले सभी खाताधारियों ने अपने सभी योजनाओं के सर्टिफिकेट ऑन लाइन किये थे.  जिससे ग्राहकों को लग रहा था कि अब पैसा मिलेगा, किंतु अभी तक पैसा नही मिलने के कारण ग्राहकों की परेशानिया बढ़ रही थी.    

    चुनाव के कारण इस प्रणाली में रूकावट होने की चर्चा चल रही थी. 


                   इस तरह मिलेंगे पैसे


     अभी सहारा ने सभी ग्राहकों के लिए पोर्टल के जरिये ऑन लाइन किये गये डॉक्यूमेंट की जांच कर जिन ग्राहकों के पैसे निकालने मे दिक्कते जा रही है, जिनके डॉक्यूमेंट बराबर नही है, जिनका मास्टर फॉर्म सिस्टम मे नही है ऐसे सभी समस्या का निराकरण निकाला है. 

     सहारा के सीनियर श्री. सुशील मेश्राम जी ने बताया कि जिन ग्राहकों के पैसे आने मे दिक्कत हो रही है वो एक बार अपने अपने शाखा में, या अपने अपने अभिकर्ता से मिलकर के इस समस्या को दूर करें.  उन्होने यह भी बताया कि जिनके ऑन लाइन काम मे त्रुटीया मिल रही है, उनके पैमेंट आने मे दिक्कत जा रही है. इसीलिए एक बार अपना स्टेटस् बैंक में जाकर जांच करे. 

     यदि वो अपना स्टेटस् देखने पर कुछ कमिया दिखे तो आगे की प्रक्रिया करने बैंक में जाकर मिले. अर्ज, नोटरी और बताये गए सभी निर्देशों पर अपना काम पुरा करे. सहारा पोर्टल पर कुछ हुयी गलतियां सुधार कर के, रह गयी यों की पूर्तता करने की बात मेश्राम ने की है. उन्होने बताया कि ये सभी सुधार होने के बाद उन सभी ग्राहकों को नोटरी करना है जिनके पैसे सहारा के सोसायटी योजना में रखे गए हैं. 

     काफी दिनों बाद इस प्रक्रिया को सुरुवात होने के कारण सहारा के ग्राहकों मे उत्साह दिखाई दे रहा है.




संपादक चंद्रशेखर भोयर


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe