निर्माण कार्य की धीमी गती से यातायात प्रभावित
इसी पुलिया का निर्माण कार्य धीमी गती से चल रहा है
सिहोरा:- गाव के विकास कार्य में रास्ते प्रमुख भूमिका निभाते हैं. हर गाव और शहर को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य रास्ते करते है.
ऐसे ही रनेरा से सिलेगाव जाने वाले रास्ते में एक कम ऊँचाई वाला पुलिया था जिसके कारण बारिस मे यातायात पर विपरित परिणाम होते दिखाई देता था.
इस पुलिया को नये से बनाने हेतु निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है. किंतु आज तक काम पूरा नही होने के कारण इस रास्ते से आना - जाना एक मुसीबत बन चुका है.
अभी बारिश के मौसम में किसान भाइयों को यही से बैल गाडी, ट्रैक्टर और अन्य साहित्य लेकर अपने खेत में जाना होता है. पुलिया का निर्माण कार्य करते समय आने जाने जिस कच्चे रास्ते का निर्माण किया गया वो पूरी तरह खराब होने के कारण इस रास्ते पर गाड़ियां फंस रही है. इससे यातायात करना एक मुसीबत बनते जा रही है.
कल दिनांक 18/06/2024 को दोपहर 12 बजे के करीब इसी रास्ते में पिकअप गाडी नं. एम एच 32 क्यू 3351 सिलेगाव से रनेरा की ओर जाने वाला पिकअप बीच रास्ते में फंस गया. गाडी लोडेड तो थी ही किंतु रास्ता निम्न दर्जे का बना होने के कारण गाडी फंसने की चर्चा चल रही है.
अभी बारिश चालू होने के बावजूद भी पुलिया निर्माण कार्य धीमी गती से चल रहा है जिसके कारण बारिश मे इस रास्ते से जाना एक मुसीबत बन चुकी है.
इस रास्ते पर बन रहे पुलिया का निर्माण कार्य तेज गति से करने की मांग रनेरा व सिलेगाव ग्राम वाशियों ने की है. संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देने की मांग हो रही है.
Post a Comment