खैरलांजी पुलिया पर बड़ा हादसा

 




खैरलांजी पुलिया पर हुआ आज सुबह का बड़ा हादसा



सिहोरा:-  तुमसर - बपेरा मार्ग पर आने वाले ग्राम खैरलांजी मे स्थित जोड़ पुलिया पर मैग्निज से भरा ट्रक क्र. एम एच 40, वाय 8600  टायर के साथ पुरा साझा निकल जाने के कारण बड़ा हादसा हुआ. 

     ये ट्रक तुमसर से बपेरा की ओर जाने वाला था.  इस ट्रक मे मैग्निज भरा था.  बताया जा रहा है कि ये तुमसर की ओर से आते समय अचानक पहले टायर फिर ट्रक का एक एक पुरजा टूटने लगा और ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण ब्रेक मारने पर भी संतुलीत ना होते हुए वो पुलिया के सुरक्षा दीवार को तोड़कर बाजू मे पुराने पुलिया पर बैठ गयी. 



    ये हादसा आज 15/06/2024 को सुबह 10:45 मिनट पर घटित हुआ.  इस घटना के दौरान कोई भी जीवित हानि नही हुई.  खबर बनते तक कोई भी विभाग के कर्मचारी या पदाधिकारी घटना स्थल पर नही पहुँचे थे.


संपादक चंद्रशेखर भोयर




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe