सहारा जमाकर्ताओ के लिए विशेष सूचना

 


            सहारा जमाकर्ताओ के लिए विशेष सूचना



भंडारा:-  सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

रजिस्टर्ड, कार्यालय : सहारा इडिया भवन, 1, कपूरथला कॉम्प्लेक्स, अलीगंज लखनऊ-228 024

tat. chaRT : O0522-2330156, -t:sccsl.cooperative@sahara.in fr.i. : MSCS/CR/I3332010

wrÉ HgÍ T: 46|101 4138


                 सूचना पत्र


दिनांक  24.06.2023

समस्त कार्यालयों   

विषयः सहकारिता मंत्रालय (सहकारी समितियों के केन्द्रीय पंजीयक का कार्यालय) द्वारा दिनांक

20 जून 2023 को जारी गजट के माध्यम से सोसाइटी के सम्मानित जमाकर्ताओं के भुगतान कराने

के लिए जमाकर्ताओं का आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के सन्दर्भ में।

महोदय / महोदया,

उपरोक्त विषयान्तर्गत अवगत कराना है कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा दिनांक 20 जून 2023 को जारी

अधिसूचना के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि सहारा समूह की क्रेडिट समितियों (सहारा क्रेडिट

को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपरपेंज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया

क्रोडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपरपेज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) के

सम्मानित जमाकर्ताओं के भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही के लिए स्टॉक होल्डिंग डाक्यूमेन्ट सर्विसेज लिमिटेड

द्वारा विकसित की जा रही ऑन-लाइन पोर्टल के माध्यम से सम्मानित जमाकर्ताओं के के.वाई.सी.

अधिप्रमाणन (e-kyeAuthentication) सुविधा का उपयोग कर आधार अभिप्रमाणन (Authentication)

कराना होगा।

अतएव पोर्टल के माध्यम से आधार के अभिप्रमाणन के लिये यह आवश्यक है कि सम्मानित जमाकर्ता

अपना वहीं मोबाईल नम्बर पोर्टल पर दें, जिसका लिंक उनके आधार कार्ड से हो, यदि सम्मानित

जमाकर्ता के पोर्टल पर दिये जाने वाले मोबाईल नम्बर का लिंक उनके आधार से नहीं है तो सम्मानित

जमाकर्ता त्यरित रूप से अपने मोबाईल नम्बर का लिंक अपने आधार से करा लें, जिससे कि पोर्टल पर

लॉग-इन के समय आधार का प्रमाणीकरण हो सके।

उक्त का अवलेोकन कर सोसाइटी के सम्मानित जमाकर्ताओं के आधार का लिंक उनके मोबाईल नम्बर से

शीघ्रातिशीघ्र कराये जाने हेतु समरत कार्यकर्ताओं को सूचित कर उक्त प्रक्रिया पूर्ण करा लिया जाय, जिससे

कि स्टाक होल्डिंग डाक्यूमेन्ट सर्विसेज द्वारा जब ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जायेगा तब सुविधापूर्वक

सम्मानित जमाकर्ताओं के आधार का अभिप्रमाणन (Authentication) हो सके।

अतः उक्त को प्राथमिकता में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

धन्यवाद,

इ.कोड 6041







----------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe