ऑनलाइन पंजीयन करवाने के लिए किसान काट रहे हैं चक्कर



सिहोरा:-   ग्रीष्मकालीन शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र शुरू होने में विलंब है.

किंतु किसानों ने कृषि का सातबारा प्राप्त करने के लिए

पटवारी कार्यालय में भीड़ करना शुरुवात कर दी है.  ई-फसल जांच के पश्चात भी सातबारा दस्तावेेज पर ग्रीष्मकालीन पंजीयन दर्ज नहीं होने से किसानों की परेशानीया बढ़ गई है.  सिहोरा क्षेत्र के किसान ई-फसल जांच के लिए प्रयास कर

रहे हैं.  किंतु वें सफल नहीं होने के कारण और भी परेशानियाँ झेल रहे हैं.   ऑनलाइन पंजीयन में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.


शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र पर पंजीयन

किये गये किसानों को बोनस मिला है.  इससे सीधे

किसानों को लाभ मिला है.  खरीफ मौसम में धान का

उत्पादन लेने वाले किसानों को राहत मिली है.   शासकीय

समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र पर ऑनलाइन पंजीयन

करने के लिए ई-फसल जांच प्रक्रिया पूर्ण करनी पड़ती

है.  गर्मी के धान फसल की बुआई फरवरी माह में की

गई.  इसी माह में किसानों ने ई-फसल जांच की थी.  ई-

फसल जांच के एप पर ई-फसल जांच हुई ऐसा पंजीयन

हुआ है.  किंतु पटवारी के सातबारा दस्तावेज में गर्मी

के धान फसल का पंजीयन नहीं दिखा रहा है.  2022-

23 ऐसा पंजीयन होने पर भी ग्रीष्मकालीन न होने पर

शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र पर ऑनलाइन

प्रक्रिया के लिए बाधाये निर्माण हो रही है.  फरवरी-मार्च माह में ई-फसल जांच करने के

पश्चात अधिकांश किसानों के सातबारा दस्तावेज में

ग्रीष्मकालीन पंजीयन न आने पर कई किसान ऑनलाइन

पंजीयन प्रक्रिया नहीं कर सकते है जिसके कारण वे परेशान हैं.  





संपादक चंद्रशेखर भोयर







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe