जि. प. हाय. व विज्ञान कनिष्ठ महा. सिहोरा के 5 छात्र शिष्यवृत्ती के लिये नियुक्त

 


जि. प. हाय. व  विज्ञान कनिष्ठ महा. सिहोरा के 5 छात्र शिष्यवृत्ती के लिये नियुक्त छात्रों का सत्कार करते हुये मा. नरेश बाबू दीपटे, मा. गायधने सर व अन्य.


सिहोरा :-  तहसील के प्रसिद्ध मार्केट प्लेस के नाम से पहचाने जाने वाले ग्राम सिहोरा के   जिल्हा परिषद हायस्कूल व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय

सिहोरा के  5  छात्र  एन. एम. एम. एस. ( National Means Cum Merit Scholarship) 

शिष्यवृत्ती  के  परीक्षा मे  मेरिट लिस्ट मे आये  हैं. उनका शिष्यवृत्ती के लिये चुनाव किया गया है.  बताया जाता हैं कि इस स्कुल से 50 से भी ज्यादा छात्र इस परीक्षा में बैठे थे.  सिहोरा के बाकी स्कूल से भी काफी छात्र इस परीक्षा में बैठे थे.   शिष्यवृत्ती मे  सफल व पात्र छात्रों को स्कूल के प्रिंसिपल मा. श्री. गायधने सर ने छात्रों का अभिनंदन करते हुये उन्हें इस सफलता के लिये ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाये दी है.  बताया जाता है कि इस   शिष्यवृत्ती मे पात्र हुये सभी छात्रों को साल के 15000/- रुपये उनके शिक्षा के लिये आर्थिक मदत मिलने वाली है.  इस स्कूल के निम्न छात्र इस शिष्यवृत्ती  के लिये उनके परिश्रम के बदोलत सफल हुये हैं.   

1)यश संजय नेरकर

2)विशेष राष्टर्रपाल ऊके

3)संजोग चंद्रशेखर भोयर

4)अंजली राजेंद्र लिमजे

5)धिरजसिंह इंद्रपालसिंह सोलंकी.

बताया जाता है कि ये शिष्यवृत्ती चार साल तक मिलने वाली है.



LIC डि ओ नरेश दिपटे ने किया छात्रों का सत्कार


इस परीक्षा में सफल छात्र - छात्राओं का LIC  कार्यालय तुमसर के DO मा. श्री. नरेश दिपटे इनकी ओर से स्कूल के सफल छात्रों का गुलदस्ता, फाइल व माला देकर घर घर जाकर छात्रों का सम्मान किया गया.

उनके परिश्रम का फल उन्हें मिलना ही चाहिये. उनका सम्मान होना ही चाहिये. इस बात को ध्यान में रखकर के छात्रों का सम्मान किया गया.  और साथ मे बताया गया की इन 36 छात्रों को दिपटे जी की ओर से मुंबई टूर भी बिल्कुल फ्री मिलने की जानकारी मिली है.


जानकारी मिली है की काफी छात्रों ने इस परीक्षा के लिये ट्यूशन क्लासेस लगाये थे. किंतु इसमें ऐसे भी कुछ छात्र थे जिन्होंने आर्थिक परेशानियों के कारण ट्यूशन क्लासेस का दरवाजा भी नही खटखटाया. तो ऐसे भी कुछ छात्र है जिन्होंने मात्र घर के घर में कुछ किताबो का सहारा लेकर के सफलता प्राप्त की है. ऐसे जिद्दी, जुनूनी और कर्तबगार छात्रों के कारण ही स्कुल का और उनके परिवार का नाम रोशन होता है. 




      क्षेत्र के छात्रों को मिल रही है प्रेरणाये


सिहोरा क्षेत्र में जिला परिषद स्कूल का नाम हर साल प्रेरणादायी दिखायी देता है.  बताया जाता है कि क्षेत्र में इस स्कूल की पढाई टॉप पर होती हैं. इसके कारण इस स्कूल में प्रवेश हेतु भीड़ खड़ी होती है.  यहा के छात्र ग्रामीण स्कूल के छात्रों का प्रेरणास्त्रोत बनकर के सामने आते दिखायी दे रहे है. अच्छी शिक्षा आज की जरूरत है. और उसमे पालक और स्कूल के शिक्षकों की महत्व पूर्ण भूमिका होती हैं.  जैसी संगत वैसी पंगत ये लाइने इस जगह काम करती दिखायी दे रही हैं.


इन सफलता के लिये सभी शिक्षकों के साथ साथ पालकों ने भी काफी परिश्रम लिया है.  इन सभी के आगे की सफलता के लिये पालकों ने शुभकामनाये दी है.




संपादक चंद्रशेखर भोयर







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe