बेमौसम बारिश बनी किसानों का सर दर्द
बेमौसम बारिश से फसले हो रही हैं प्रभावित
सिहोरा:- पुरे जिले में बेमौसम बारिश के कारण तबाही मचती दिखायी दे रही हैं. किसानों को हमेशा निसर्ग निर्मित समस्याओं का सामना करना पड़ता ही है.
सिहोरा क्षेत्र में ग्राम चांदपुर के भव्य जलाशय के कारण किसानों को कही कही दोनों फसले लेने मे मदत हो जाती हैं. इसी के चलते चांदपुर जलाशय का पानी चुल्हाड मायनर से दिया गया और काफी किसानों को राहत भी मिलते दिखायी दे रही हैं. किंतु फसल आने के कगार में आने के बाद बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ सकता हैं.
कही कही जगह धान की फसले काटने के लिये आ चुकी हैं, किंतु दिन रात होने वाली बारिश एक बड़ी समस्या किसानों के सामने आ रही है. इस मौसम के कारण धान की फसले प्रभावित होते दिखायी दे रहे है.
कहा जाता है कि किसानों को हर मौसम का सामना करना पड़ता है. और ज्यादातर नुकसान भी सहना पड़ता है. काफी मेहनत के बाद भी ये हकीकत है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
9373388623
Post a Comment