महालगाव फाटे के पास हुआ हादसा

 



           टू व्हीलर सवार ने  जगह पर जान छोड़ी


सिहोरा:-  बपेरा - तुमसर राज्य मार्ग पर आने वाले महालगाव फाटे के नजिक  टू व्हीलर चालक ने एक बड़े पेड़ को जोर से टक्कर मारी.  बताया जाता है कि गाड़ी चालक बपेरा से अपने गाव ग्राम चुल्हाड की ओर आ रहा था.  टू व्हीलर का संतुलन बिगड़ने के कारण टू व्हीलर एक बड़े पेड़ पर जा टकराई और जगह पर ही मृतक रामप्रसाद श्रीराम अंबुले उम्र 45 वर्ष  चुल्हाड  ने जगह पर ही जान गमा दी.  


गाड़ी न. MH 40 , Z 4485 का ये हादसा देखने काफी लोगों की भीड़ लगी थी. सिहोरा पोलिस स्टेशन के थानेदार को सूचित किया गया.  कुछ क्षणों मे पोलिस सिपाही श्री. राजू साठवने व श्री. गिरीश पडोले घटना स्थल पर पहुँच कर घटना स्थल का पंचनामा कर लास को तहसील के उपजिला अस्पताल तुमसर को पोस्टमार्टम के लिये रवाना कर दी गयी.



आगे की जाच पोलिस विभाग सिहोरा कर रही है.



संपादक चंद्रशेखर भोयर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe