1 मे महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य मे चुल्हाड मे ध्वजारोहन

 


1 मे महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य मे चुल्हाड मे ध्वजारोहन व सत्कार करते हुये मान्यवर.


सिहोरा:-  जिल्हा परिषद हायस्कूल चुल्हाड मे एक मई के शुभ दिन के अवसर पर  ध्वजारोहण जि. प. सदस्य श्री. राजेंद्र ढबाले इनके हाथों किया गया.   इस अवसर पर ध्वजारोहन करके इस महाराष्ट्र दिन की विशेषता पर मार्गदर्शन किया गया.  एन. एम. एम. एस. मे सफलता प्राप्त किये छात्रों का इस समय सत्कार किया गया.  शिष्यवृत्ती परीक्षा  मे पास होकर के उनका इस शिष्यवृत्ती के लिये मेरिट लिस्ट मे चुनाव किया गया.  

उन्हें आगे की पढाई की शुभकामनायें देते हुये उनका सम्मान किया गया. 


इस अवसर पर जरूरतमंद छात्रों को सायकल का वितरण किया गया.  आज के दिन का महत्व समजते हुये हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपती ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के नाम पर जि. प. स्कूल चुल्हाड मे विज्ञान शाखा का उद्घाटन भी किया गया.  

गाव में छात्रों को इस शाखा का शुभ अवसर इस दिन पर दिया गया.


इस समय ग्राम चुल्हाड के सरपंचा सौ. ठाकरे, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, बचत गट प्रमुख सौ. भोयर, स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका एवम छात्र - छात्राये उपस्थित थे.





संपादक चंद्रशेखर भोयर








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe