चांदपुर जलाशय के पानी का लेवल घटा - क्षेत्र में बड़ी पानी की समस्या

        


             भव्य चांदपुर जलाशय का दृश्य



सिहोरा:-  तहसील मे प्रसिद्ध भव्य चांदपुर जलाशय  45 गांव के किसानों को  पानी सिंचाई के लिए  सपोर्ट करता है.  45 गाव के किसान इस जलाशय के कारण संतुष्ट होते है.  परंतु जलाशय में पानी कम होने से संपूर्ण वर्ष फसलों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता.  संपूर्ण वर्ष फसलों को सिंचाई

सुविधा के लिए सोड्याटोला उपसा सिंचाई योजना शुरू की गई है. सोंड्याटोला उपसा सिंचन योजना मे  लिफ्ट  से पानी चांदपुर जलाशय में छोड़ा जाता है.    फिर भी किसानों को प्रतिवर्ष फसलों को सिंचाई के लिए पानी नहीं

मिलता.  ऐसे में बावनथड़ी प्रकल्प का पानी चांदपुर जलाशय में छोड़ने की मांग पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है. 


चांदपुर जलाशय का लेवल घटने के कारण क्षेत्र के अनेक गाव में पानी का लेवल कम होते दिखायी दे रहा है.  गाव के पीने के पानी की समस्या भी सामने आ रही है.  चांदपुर जलाशय भरा रहने से  पास वाले सभी गावों मे गर्मी के मौशम मे पीने की पानी की समस्या का सामना नही करना पड़ता. किंतु इस वर्ष तालाब का पानी सकने लगा है.  इस कारण गाव में पानी की समस्या भी सामने आते दिखायी दे रही हैं.


 चांदपुर जलाशय से एक वर्ष बाये नहर व एक वर्ष दाये नहर में पानी मिलता है.  इतना ही नहीं तो बाये नहर में दो वर्ष अदला बदली करके पानी देना पड़ता है.  यानी चांदपुर जलाशय

में फिलहाल पानी की सिंचाई अनुसार संपूर्ण वर्ष फसल को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता.  संपूर्ण वर्ष फसल को सिंचाई के लिए बावनथड़ी  प्रकल्प का पानी लोभी तालाब में लाना व वहां

से लिफ्ट द्वारा गणेशपुर तालाब में छोड़ने पर उसी मार्ग से  चांदपुर

जलाशय में पानी पहुंचाना संभव है.  बावनथड़ी प्रकल्प से अलग

किये गये 12 गांव को भी सिंचाई का पानी मिल सकता है.  चांदपुर

जलाशय के सीमा में आनेवाले किसानों के खेती को भी संपूर्ण

वर्ष सिंचाई होने में मदद हो सकती है.  ऐसी मांग सांसद शिशुपाल पटले ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास की है. 





संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623


               ADVERTISING PLACE













कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe