देवरी देव मे शॉर्टसर्किट के कारण लगी आग - 13 जानवर घायल
देवरी देव मे शॉर्टसर्किट के कारण लगी आग के कारण जला मंडा और घायल जानवर
सिहोरा:- तुमसर तहसील के सिहोरा क्षेत्र मे आने वाले ग्राम देवरी देव मे बिजली की चालू तार मे शॉर्ट सर्किट होने के कारन जिस जगह गाय, भैसे और बैल बांध रखे थे , उस मकान में आग लगने के कारण 13 जानवर पूरी तरह घायल हो चुके है.
कल 23/04/2023 को दोपहर 4 बजे ये घटना घटित हुई. पशुपालक श्री.
नामदेव सहसराम ठाकरे उम्र
45 वर्ष, मु. देवरी देव इनकी 15 जनवरे उन्ही के खेत मे बनाये गये मंडे मे हमेशा की तरह बांध रखे थे.
बताया जाता हैं कि महावितरण कंपनी के कुछ कर्मचारी
विद्युत प्रवाह में बिघाड़ के कारण दुरुस्ती का का कर रहे थे. पोल पर दुरुस्ती करते समय अचानक से बिजली के तारों से आग का गोला भड़का और जहा बैल, बैशी और गाय बंधे थे उस मंडे पर जा गिरा. अचानक भड़की इस आग में 13 जानवर पूरी तरह घायल है तो उसमें से कुछ ज्यादा भी घायल है ऐसी जानकारी मिली है.
गाव के किसान मदत के लिये दौड़ आये किंतु 13 जनावरे बुरी तरह से घायल हो चुके थे.
इस घटना की जानकारी सिहोरा पोलिस स्टेशन को मिलते ही
सहाय्यक ठाणेदार महेंद्र
शहारे, पोलीस शिपाई किशोर खोब्रागडे,
पोलीस हवालदार मालाधरे घटना स्थल पर पहुँचे और इस घटना का पंचनामा तुरंत करके घटना की जाच पड़ताल चालु किये. इस घटना से पशुपालक का
चार लाख रुपयो का नुकसान
साबित करने मे आया. नुकसान ग्रस्त पशुपालक को शासन की ओर से आर्थिक मदत मिलने की अपील ग्रामपंचायत सरपंच श्री. पटले ने की है. इस घटना से समस्त ग्रामवाशि यों ने दुख व्यक्त करते हुये इस किसान को मदत करने की मांग महावितरन और सरकार से की है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment