दावेझरी मे तीन दिवशीय भव्य शंकरपट का आयोजन
तीन दिवशीय भव्य शंकरपट का उद्घाटन करते हुये
सिहोरा :- आज दिनांक19.4.2023 को ग्राम दावेझरी(सी.) मे तीन दिवसीय भव्य ईनामी शंकरपट का आयोजन श्री. इंजी. प्रदीप पडोले इनके हाथों हरि झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर समस्त ग्राम वाशियों को मार्गदर्शन करते हुये पडोले ने कहा कि इस पट के जरिये काफी लोगों का सौक तो काफी लोगों को अपने बैलों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है. इससे काफी लोग खुशिया भी मनाते हैं. तुमसर के नगराध्यक्ष श्री. इंजी. प्रदीप पडोळे इन्होंने इस शुभ कार्य की शुरुवात शिवनंदी पट पूजन के साथ की. इस अवसर पर उपस्थित सभी पट मे आये हुये बैल जोड़ी मालक व समस्त ग्राम के नागरिकों को शुभकामनाये दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री. य भाजपा जिल्हा उपाध्यक्ष मुन्ना पुंडे इनकी अध्यक्षता मे तथा जिल्हापरिषद सदस्य श्री. बंडूभाऊ बनकर इनकी प्रमुख उपस्तिथि मे ग्राम धनेगाव मे किया गया. इस समय उपसरपंच मनोज पटले, मोहगांव के उपसरपंच लोकेश पटले के साथ साथ गजेंद्र भगत, नंदकिशोर टेम्भरे, आनंद पारधी, प्रदीप गायकवाड, काशीनाथ बुराडे, महादेव नेवारे,महेन्द्र कटरे,तूफान कटरे,रोहित गिरी,दीलदार शहारे एवम समस्त ग्रामवासि उपस्थित थे.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Follow me on :-
Youtube channel
Telegram
Blog
Post a Comment