चांदपुर में आज से हनुमान जयंती तक लगेगा मेला
सिहोरा:- भंडारा जिले में तुमसर तहसील के चांदपुर गांव में चांदपुर देवस्थान ट्रस्ट
चांदपुर की ओर से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रामनवमी से हनुमान जयंती तक हर्षोल्लास से उत्सव मनाया जा रहा है. 30 मार्च को सुबह श्री हनुमानजी का अभिषेक पूज़ा-अर्चना, आरती की गयी. पूज़ा-अर्चना, आरती,
रामायण हरिपाठ, हनुमान चालीसा, भजन- कीर्तन, गोपाल काला आदि कार्यक्रमों का
आयोजन इस मेले के अवसर पर किया गया है. 5 अप्रेल को
हनुमान देवस्थान ट्रस्ट चांदपुर की ओर से शाम 7 बजे जागरण का आयोजन किया गया है. बालाघाट जिले के प्रसिद्ध गायक
आशिक और प्रसिद्ध गायिका
प्रियांशी भलावी का संगीत जागरण होने की जानकारी मिली है.
इस अवसर पर जागरण का लाभ लेने की अपील आयोजकों ने की है. रामनवमी से हनुमान
जयंती तक चांदपुर में मेला लगने से परिसर के लोगों को रोजगार मिलने लगता हैं.
परिसर में पूजा, मनेरी, खिलौने की सभी दुकानें सजती है. हनुमान देवस्थान मे मंदिर को काफी अच्छी तरह से रोशनी से सजाया गया है. यहा
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ राज्यों से लोग दर्शन करने के लिये बड़ी संख्या में आते हैं. ट्रस्ट की ओर से बाहर से आने-
जाने वालों के लिये पार्किंग, पीने के पानी, विश्राम करने की व्यवस्था की गई है. इस मेले मे लोगों ने उपस्थित रहकर के
लाभ लेने की अपील की गयी है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment