सिहोरा मे श्रीराम जन्मोत्सव होगा धूमधाम से
सिहोरा:- स्थानिक समिति द्वारा सिहोरा के भक्तों के लिये श्री राम जन्मोत्सव के मंगलमय अवसर पर दि.30/3/2023 रोज गुरुवार को ग्राम सिहोरा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इस अवसर सिहोरा ग्राम के सभी महिला एंव पुरुष , नवयुवक - युवतियां बाल गोपाल इन सभी को इस कार्यक्रम में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने की अपील आयोजक द्वारा की गयी है.
कार्यक्रम का नियोजन इस प्रकार किया गया है
🚩 *पूजा* *समय*
*श्री राम जन्मोत्सव एंव पूजा*
*दोपहर 120.5बजे*
🚩 *सुंदर कांड पाठ*
*दोपहर*1*बजे*
🚩 *श्रीराम** *शोभयात्रा*
*दोपहर 3 बजे*
🚩 *महाआरती*
*शाम 6 बजे*
🚩 *महाप्रसाद*
*शाम 6,30* *बजे*
🚩 *भजन संध्या जागरन*
*रात 7 बजे*
🚩 *स्थान* 🚩
(🚩 *मां दुर्गा माता मंदिर के* 🚩)
🚩 ( *पास* )🚩
(🚩 *बाजार चौक सिहोरा*) 🚩)
आयोजक द्वारा सभी ग्रामवासियों व श्री राम भक्तों से निवेदन किया
गया है कि श्री रामजी के जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम में हर्षोल्लास से भाग ले.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
9373388623




Post a Comment