सिहोरा सहकारी राईस मिल के चुनाव घोषित

 



सिहोरा सहकारी राईस मिल के चुनाव घोषित



सिहोरा :-  सिहोरा

को-ऑपरेटिव्ह राईस मिल सोसायटी लि. सिहोरा का चुनाव घोषित करने मे आया है.  चुनाव के लिये उम्मेदवारोंको उमेदवारी अर्ज दाखल करने की अंतिम तारिख  17 मार्च है.   जानकारी मिली है कि इसी दिन सभी के नामों की लिस्ट लगाकर   प्रसिद्ध की जायेगी.  उमेदवारी के लिये आये हुये नामों के लिस्ट व अर्जों की छाननी  20 मार्च को की जायेगी.   सूची को प्रसिद्ध करना  व उमेदवारी अर्ज को वापस लेना  21  मार्च 2023  से 5 अप्रेल 2023 तक किये जाने की सूचना मिली है.   6 अप्रेल को उमेदवार को चिन्ह प्रदान किये जायेंगे. और मतदान दिनांक 16 अप्रेल को और उसी दिन मतगणना की जायेगी.  


निवडणूक निर्णय अधिकारी गिरीश धोटे व व्ही. एस. देशपांडे तालुका सहकारी निवडणूक अधिकारी तथा सहायक निबंधक सहकारी संस्था तुमसर

इनकी ओर से  9 मार्च को मान्यता प्रदान करके

13 मार्च को प्रसिद्धी की गयी. उस मुताबिक सर्वसाधारण मतदारसंघ से  6 जगह, 

अनुसूचित जाती/ जमाती राखीव

महिला जगह (महिला

मतदारसंघ से 1 जगह,      

मतदारसंघ से 2 जगह ( महिला     

प्रतिनिधी), मतदारसंघ के लिये  1 जगह  तो भटकी

विमुक्त जाती/ जमाती/ विशेष इतर मागासप्रवर्ग संघ से  1 जगह  इस प्रकार  11  संचालक पदों के चुनाव के  लिये कार्यक्रम जाहीर किया गया है.

इस चुनाव मे  26 गाव के 790

किसान सभासद भाग लेने की जानकारी सामने आयी है.  


दि. सहकारी राईस मिल सिहोरा ये  भंडारा जिले की सबसे बड़ी और प्रथम क्रमांक मे गिनी जाने वाली  संस्था होने से सभी राजकीय पक्षों का ध्यान इस चुनाव की ओर लगा हुआ है. हर पक्ष चाहता है कि मेरा उमेदवार हो.  इस सर्यत मे किसकी जीत होगी ये फिल्हाल बताना नामुमकीन है.  उचित

 उमेदवार को ढूंडने की मोहिम चालू हो चुकी हैं.  इस 

मोहिम मे  पॅनेलप्रमुख व्यस्त होने के चित्र सामने आ रहे है.


उमेदवारी अर्ज  लेना व उमेदवारी अर्ज जमा करने की   प्रक्रिया सहायक निबंधक सहकारी संस्था तुमसर कार्यालय मे दिनांक

13  मार्च से सुरू हो चुकी है.  निवडणूक संदर्भ मे सभी जानकारी  कार्यालय से ही मिलने की जानकारी मिली है.   





प्रतिनिधि चंद्रशेखर भोयर

9373388623

















कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe