सिहोरा मे महिला मॅराथाॅन दौड़ स्पर्धा का रंगारंग कार्यक्रम

 


सिहोरा मे महिला मॅराथाॅन दौड़ स्पर्धा का रंगारंग कार्यक्रम


सिहोरा :- तहसील प्रसिद्ध नगरी  सिहोरा मे उडान संस्था की ओर से महिला मॅराथाॅन दौड  स्पर्धा का आयोजन 19/03/2023 को सुबह 6 बजे किया गया था.  इस स्पर्धा मे सिहोरा के उडान संस्था के सभी महिलाओं ने भाग लिया था.  इस दौरान इस स्पर्धा में विजेता  सदस्य महिला ओं को शाल, श्रीफल व बक्षिस देकर सम्मानित किया गया.  इस समय आयोजक उडान  संयोजिका व प्रमुख  सौ. कल्याणी भूरे जीने बताया कि इस स्पर्धा का आयोजन जागतिक महिला दिन के उपलक्ष्य में किया गया था.  और  इससे माहिलाओंको प्रेरणा मिले, उन्हें कुछ कर दिखाने का एक नया मार्ग मिले और इससे उनके जीवन में खुशहाली आये इस हेतु को सामने रखकर के किया गया था.  इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है.

     कल्याणी भूरे दीदी ने सुबह इस स्पर्धा में उपस्थित रहकर के जो जोश दिखाया उन सभी महिलाओं का अभिनंदन किया.

       

    सभी महिलाओं ने इस स्पर्धा में भाग लेकर के दिखा दिया की हम अब भी कुछ कम नही है.  अपने गृहस्ती मे रहकर के सभी काम को पुरा करके कुछ समय निकाल कर के अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.  "" जिंदगी के इस जंग में हम जरूर जीतेंगे, हम हारने के लिये नही तो, जितने के लिये जन्म लिये है, हम इस संसार को बदल कर रख देंगे. ओ ताकत है हम. "" इस वचन के साथ महिलाओं ने काफी अच्छा प्रयास कर इस रेश मे जीत हाशिल की.


इस समय जिल्हा परिषद सदस्या सौ सुषमा पारधी , ग्राम सिहोरा के सरपंचा सौ. रंजीता तुरकर और  प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय दिदी उपस्थित थे.

इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार सौ. रूपाली मलेवार, द्वितीय पुरस्कार  सौ. लक्ष्मी बेसनकर, तृतीय पुरस्कार सौ. रिता तुरकर और सिहोरा पोलिस थाने के महिला काॅस्टेबल कल्पना फड इनको उनके जीत के लिये  शाल, श्रीफल , सत्कार के  साथ 

सम्मानित किया गया.  इस समय  संगिता तुरकर और सभी उडान  सदस्या उपस्थित थे.



संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623









कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe