सोनेगाव मे फैल रहा है गंदगी का आलम
सोनेगाव मे फैल रही है गंदगी
भंडारा:- तहसील के सिहोरा क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोनेगाव मे चारों ओर गंदगी का आलम फैल ने से जनजीवन पर बुरा असर होते दिखाई दे रहा है. सिहोरा क्षेत्र में ऐसा दृश्य अनेक गावो मे भी दिखाई दे रहा है.
महात्मा गांधी ग्राम स्वच्छता अभियान का निधि मिलने के बाद मॉर्निंग की सफाई भी अब रास्ते पर होते दिखाई दे रही है. हर गाव को और हर घर को स्वच्छता गृह का निर्माण करने के लिये सरकारी निधि दी जाती हैं किंतु निधि दुरूपयोग होते दिखाई दे रहा है. घर घर स्वच्छता गृह बांधकाम होने के बावजूद ग्रामपंचायत के निद्रा के कारण गाव के बाहर व घरों के पास नागरिक सौंदर्यिकरण की मोहिम चलाते दिखाई दे रहे है.
इस ओर ग्राम पंचायत सरपंच व कमिटी ध्यान नही देने के कारण गाव में गंदगी फैल रही है. सिहोरा की बात करे तो सिहोरा सिंदपुरी रास्ते पर जहा परिवार बसे है उस जगह कचरा जलाने के कारन केमिकल से होने वाले शारिरिक नुकसान बिसने परिवार को सहना पड़ रहा है. कचरे का नियोजन नही होने से लोगोँ की हेल्थ समस्या काफी बढ़ती दिखाई दे रही है.
ग्राम सोनेगाव के गाव में प्रवेश करते ही गंदगी का सामना करना पड़ रहा है और इतना ही नही तो ग्राम पंचायत के नियोजन के अभाव के कारण पुरानी ग्राम पंचायत के बाजू मे भी कचरा जहा वहा गिरा पड़ा है.
गाव में बीमारियों का बढ़ने का मुख्य कारण है परिसर में फैली गंदगी. शासकीय निधि का इस्तमाल किस काम मे हो रहा है, गाव के लोगों की आरोग्य समस्या का हल जल्द निकाल ने की मांग सोनेगाव वाशियों ने की है. नाली की समस्या, पानी की समस्या, हेल्थ की समस्या आदि समस्या का समाधान होने की मांग नागरिकों ने की है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
प्रतिनिधि नियुक्त करना है इछुक व्यक्ति संपर्क करें..
9373388623
Post a Comment