खापा मे भव्य सेवक सम्मेलन

 


    हजारो सेवकों ने लिया भगवत कार्य का लाभ


भंडारा:- ब. उ. प. पुज्य परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाडी की ओर से ग्राम खापा मे बाबा के आदेश के नुसार ग्राम खापा के परमात्मा एक सेवक समूह खापा की ओर से मानव धर्म के प्रचार व प्रसार के लिये सामूहिक हवन कार्य व भव्य सेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया. 


 दुःखी मानव को जगाना, सेवकों को सच्ची राह पर चलना सिखाना, सेवकों के एकता के लिये सामूहिक कार्य का आयोजन करना, सेवकों की समस्या का समाधान करना और सेवकों को मार्ग के प्रति जागरुक करना आदि . 


श्री. यशवंतराव  ढबाले गुरुजी इनकी अध्यक्षता  मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  उद्घाटिका  सौ. लता दिलीप बुरडे आध्यात्मिक प्रमुख मानव धर्म प्रचार व प्रसारिका इनके हाथों कार्यक्रम की शुरुवात रिबिन काटकर, द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया. 

फोटो का पूजन, मालार्पन के साथ  कार्यक्रम  की शुरुवात की गयी. 


प्रास्ताविक मे श्री. राजू भोयर ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण मानव के उद्धार हेतु किया गया है.  मानव धर्म के प्रचार व प्रसार के लिये सभी सेवकों के सहाय्यता की वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

मार्गदर्शन से सेवकों को जगाने का कार्य उपस्थित मार्गदर्शक व  किया. 

 सौ. लता बुरडे जी ने मार्गदर्शन में कहा कि नारी शक्ति एक मिशाल हैं और हमे अपने परिवार की ढाल भी बनना है.  हमारे परिवार की सफलता की जिम्मेदारी हमारी है. परिवार दुःखी ना हो, बाबा की शिक्षा का फायदा सभी सदस्यों को मिले और चार तत्त्व, तीन शब्द और पाच नियमों की शिक्षा प्रणाली हमारे परिवार के कन कन मे बसे इसीलिये बाबा जुमदेवजी द्वारा नियोजित की गयी चर्चा बैठक में हमारा पुरा परिवार बैठे इस ओर ध्यान देने की जिम्मेदारी हमारी है. दीदी ने मार्गदर्शन मे कहा कि सेवक ना टिमकी, ना नागपुर, ना मोहाडी का है । सेवक बाबा जुमदेवजी का है.  "" हमे आपस का बैर दूर भगाना है, बाबा के मानव धर्म को आगे बढाना  है.""

इस समय मंडल के उपाध्यक्ष श्री. नरेश सव्वालाखे, सचिव श्री. मोरेश्वर् सार्वे, कोषाध्यक्ष श्री. कंठीराम पडारे संचालक राजू माटे, संचालिका सौ. सरस्वता माटे, लक्ष्मण माहुले, शाखा सिहोरा के उपाध्यक्ष श्री. हीरालाल उपरिकार, सचिव चंद्रशेखर भोयर, कोष्याध्यक्ष श्री. अशोक कडव, संचालक श्री. रविंद्र घटारे, श्री. विनोद तांडेकर, श्री. योगेश ठाकरे, श्री.  विकास कुंभारे, ग्राम खापा के सेवक सेविकाये व बहार से आये हुये सभी सेवक सेविकाये हजारो की संख्या में उपस्थित थे. 

चर्चा सत्र के बाद महाप्रसाद का वितरण करके कार्यक्रम को समाप्त किया गया. 





संपादक चंद्रशेखर भोयर

For

Wordpress hosting


https://www.hioxindia.com/wordpress-hosting.php?ref=77303


Follow me on


YouTube


https://youtube.com/channel/UCrldLROLVL_5rDrTnT8u7NA


Twitter


https://mobile.twitter.com/Chandra37033060


Facebook


https://www.facebook.com/chandrashekhar.bhoyar.543


Whatsapp


https://wa.me/919372459418?text=hello


Instagram


https://www.instagram.com/chand_rashekharbhoyar?r=nameta





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe