आज होगा भव्य सेवक सम्मेलन
सिहोरा मे आज भव्य सेवक सम्मेलन
सिहोरा:- हर साल की तरह इस वर्ष भी हजारों सेवकों के उपस्थिति मे ग्राम सिहोरा मे परमपूज्य परमात्मा एक सेवक सांस्कृतिक भवन में सामूहिक हवन कार्य व भव्य सेवक सम्मेलन रखा गया है. यहा दूर दरार से हजारो सेवक अपनी उपस्तिथि दिखाकर धन्य मानते है. बताया जाता है कि ग्राम सिहोरा मे 27 वर्ष से इस कार्यक्रम को हर्शोलास के साथ मनाया जाता है.
कार्यक्रम की शुरुवात ब. उ. प. पू. परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाड़ी के अध्यक्ष श्री. यशवंतरावजी ढबाले गुरुजी उदघाटक इनकी उपस्थिति में मा. सौ. लता दिलीप बुरडे आध्यात्मिक प्रमुख, मानव धर्म प्रचार व प्रसारिका, कांद्री इनकी अध्यक्षता मे रखा गया है.
प्रमुख उपस्तिथि मंडल मोहाडी के सभी पदाधिकारी, शाखा सिहोरा के संचालक व पदाधिकारी उपस्थित रहने वाले है.
इस कार्यक्रम में तुमसर - मोहाड़ी क्षेत्र के आमदार मा. श्री. राजू भाऊ कारेमोरे , श्री. परिणय फुके विधान परिषद सदस्य भंडारा - गोंदिया, तुमसर तालुका अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मा. श्री. धनेंद्र तुरकर, श्री. राजेंद्र ढबाले जि. प. सदस्य, चुल्हाड़ क्षेत्र, मा. सौ. सुषमा पारधी जि. प. सदस्या सिहोरा क्षेत्र, मा. सौ. रंजना तुरकर सरपंचा ग्राम सिहोरा, श्री. श्रीराम ठाकरे ग्रा. पं. सदस्य सिहोरा आदि अतिथि यों के उपस्तिथि मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम की शुरुवात
सुबह 8:30 बजे हवन कार्य, 10 बजे भव्य रैली और दोपहर 1 बजे मानव धर्म के प्रचार व प्रसार पर आधारित मार्गदर्शन और शामको महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. रैली के बीच आमदार मा. श्री. राजू भाऊ कारेमोरे व मा. श्री. धनेंद्र तुरकर इनकी ओर से सेवको की सेवा के लिये खीर और आलुभात की भी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में सुरक्षा के लिये सिहोरा पोलिस स्टेशन की ओर से कडा बंदोबस्त किया गया है.
सेवकों के लिये जगह जगह पर नास्ता, पानी की व्यवस्था की गयी है. मा. योगेश ठाकरे बिल्डिंग कंट्रैटर इनकी ओर से रैली में साउंड सिस्टम, घोड़े, रैली की सजावट के लिये विशेष योगदान मिलने की सूचना मिली है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नागपुर, भंडारा, गोंदिया, बालाघाट, महकेपार एवम विदर्भ के सेवक भारी संख्या में उपस्थित रहते हैं. जिससे 6 हजार से भी ज्यादा सेवक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे है.
इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सेवको को उपस्थित रहने की अपील आयोजक अध्यक्ष श्री. कंठीराम पडोले, सचिव श्री. चंद्रशेखर भोयर,उपाध्यक्ष श्री. हीरालाल उपरिकार ,कोष्याध्यक्ष श्री. अशोक कडव व सभी संचालक, पदाधिकारियोने की है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment