सेवकों ने मनाया उत्सव ग्राम स्वछता अभियान रहा सफल



ग्राम स्वछता अभियान का शुभारंभ करते हुये प्रमुख अतिथि


सिहोरा:-  तहसील के ग्राम सिहोरा मे ब. उ. प. पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाडी, शाखा सिहोरा की  ओर से हर साल की तरह लगातार 27 वर्ष से ग्राम सिहोरा परिसर की ओर से भव्य सेवक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.  


दिनांक 12 फरवरी से 13 फरवरी तक के इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.  

12 तारिख को सुबह  10 बजे से ग्राम स्वछता अभियान की शुरुवात की गयी थी.  शुरुवात मे परमात्मा एक भवन सिहोरा मे सफाई की गयी. उसके बाद गाव में गल्ली यों की सफाई करते हुये पुलिस थाने के परिसर में सफाई, ग्रामीण शासकीय हॉस्पिटल, ग्रामपंचायत परिसर की सफाई सेवको ने की. 




इस ग्राम स्वछता अभियान मोहिम की शुरुवात ग्राम पंचायत सिहोरा के सरपंचा सौ. रंजना तुरकर इनके हाथों उदघाटन किया गया. 

अध्यक्षीय पर मार्गदर्शन मे श्री. धनेंद्र तुरकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तुमसर तालुका अध्यक्ष तथा माजी शिक्षण व अर्थ सभापती, भंडारा, सिहोरा इन्होंने कहा कि मानव धर्म का मुख्य हेतु ही समाज कल्याण है.  ईन्सान को इंसानियत शिखाती है मानव धर्म की शिक्षा प्रणाली. सत्य, मर्यादा और प्रेम ये तीन शब्द ही है जिससे मानव सही मानवता से चलने पर मजबूर हो गया है. सरकार की भूमिका व्यशन मुक्ति के लिये काफी निधि खर्च होने के बाद भी समाज में परिवर्तन दिखाई नही दे रहा है.  लेकिन महान त्यागी बाबा जुमदेवजी  ने इस मार्ग के जरिये लाखों लोगों की पूरी जिंदगी बदल गयी है. इस मार्ग में काफी लोगों के बुरे व्यशन बिना पैसे से दूर हुये है. ऐसे महान व्यक्ति को सलाम करता हूँ. बाबा के इस महान कार्य के लिये सरकार की ओर से अवार्ड मिलना चाहिये. 

इस समय शाखा के उपाध्यक्ष श्री.  हीरालाल उपरिकार, सचिव चंद्रशेखर भोयर, सहसचिव श्री. बलराम कुंभारे, संचालक रविंद्र घटारे, सुरेश ठाकरे, विनोद तांडेकर, संचालिका सौ. गुणवंता ठाकरे, योगेश ठाकरे, योगेश बुरडे, विकास कुंभारे, गंगाबाई चौधरी एवम क्षेत्र के सभी सेवक सेविकाये काफी संख्या में उपस्थित थे. 





कल होगा भव्य सेवक सम्मेलन




हर साल की तरह इस वर्ष भी हजारों सेवकों के उपस्थिति मे ग्राम सिहोरा मे परमपूज्य परमात्मा एक सेवक सांस्कृतिक भवन में रखा गया है.  सुबह 8:30 बजे हवन, 10 बजे भव्य रैली  और दोपहर 1 बजे से मानव धर्म के प्रचार व प्रसार पर आधारित मार्गदर्शन और शामको महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नागपुर, भंडारा, गोंदिया, बालाघाट, महकेपार एवम विदर्भ के सेवक भारी संख्या में उपस्थित रहते हैं. जिससे 6 हजार से भी ज्यादा सेवक इस कार्यक्रम का लाभ लेते है. 

इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सेवको को उपस्थित रहने की अपीलayoj आयोजक श्री. कंठीराम पडोले व सभी संचालक, पदाधिकारियोने की है. 




 संपादक चंद्रशेखर भोयर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe