चुल्हाड जि.प. हायस्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन

 


चुल्हाड जि.प. हायस्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के समय छात्रोंको सम्मानित करते हुये अतिथि


सिहोरा:-  जिला परिषद हायस्कूल में तीन

दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष गंगाधर जीभकाटे के हाथों  किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन  शिक्षा सभापति श्री. रमेश पारधी इनकी अध्यक्षता मे लिया गया.

प्रमुख अतिथि के रुप में जि. प. सदस्य चुल्हाड़ क्षेत्र   श्री. राजेंद्र

ढबाले  , पंस सदस्य सुभाष बोरकर, कंचन

कटरे, सरपंच चंदा ठाकरे, 

उपसरपंच डॉ. रमेश पारधी, ग्रापं सदस्य मनोज पारधी, कांतिलाल ठाकरे, गुड्डू श्यामकुंवर,

रामेश्वर मोटघरे, देवेंद्र बानेवार, ज्ञानेश्वर ठवकर, मुख्याध्यापक श्री. मिसालकर, शिशुपाल

गौपाले, शिक्षक तथा संयोज़क संदीप वहिले, पं. स. के पूर्व सदस्य डॉ. अशोक पटले उपस्थित थे.    प्रास्ताविक मुख्याध्यापक श्री. मिसालकर ने

संभाला. इस दौरान छात्र - छात्राओं ने नृत्य, नाटक,

भक्तिगीत लोकगीत

आदि प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

 छात्रों को पूर्व शिक्षा

सभापति धनेंद्र तुरकर, सिहोरा के सहायक थानेदार महेंद्र सहारे,

मिसालकर के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया. संचालन

संदीप वहिले ने किया. सफलता के लिये

पाठशाला के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों ने अथक प्रयास किये.





संपादक चंद्रशेखर भोयर



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe