मम्मी को सॉरी बोलकर की सुसाइड
भंडारा :- आय एम सॉरी मम्मी ऐसा मेसेज मम्मी को भेज कर कक्षा 12 वी की लड़किने की खुदखुशी.
बताया जाता है कि तनिष्का पिता जी के देहांत के बाद ग्राम हसारा मे अपनी दादी के पास रहती थी. 12 वी कक्षा के इस लड़की ने पहले ही पिताजी का देहांत होने से वो तनाव मे जी रही थी. किंतु अभी अचानक से देर रात में दादी के यहा कमरे में लगे पंखे को चुनरी बांधकर के खुद आत्महत्या करने की घटना तहसील के हसारा मे सोमवार के सुबह सामने आयी.
तनिष्का उर्फ निधी
जितेंद्र पाटील (१८, मु. हसारा टोली) ये मृत
छात्रा का नाम है. वो तुमसर के
मातोश्री विद्या मंदिर मे बारावी विज्ञान शाखा में पड़ रही थी.
नागपूर जिले के कामठी की ये
तनिष्का पिताजी के देहांत के बाद वो अपने दादी के पास हसारा मे रहती थी. अभी कक्षा 12 वी के प्रैक्टिकल पेपर चल रहे थे.
Sunday के रात उसने अपने मम्मी को मोबाइल पर 'आय एम सॉरी, लव्ह यू
मम्मी इस तरह का मेसेज भेजने की जानकारी मिली है. सुबह 7 बजे तक तनिष्का नही उठने के कारन मवशी और दादी ने कमरे के अंदर खिड़की से देखा तो मृत तनिष्का पंखे मे लटकती दिखायी दी. ये हत्या है या आत्महत्या ये अभी तक मालूम नही हुआ. इसकी जांच पुलिस कर रही हैं.
Post a Comment