मोहाडी मे लगा बाबा जुमदेवजी के सेवकों का मेला

 



मोहाडी मे लगा बाबा जुमदेवजी के सेवकों का मेला


भंडारा :-  भारत वर्ष मे एक ओर शासकीय योजनाओं के माध्यम से समाज का विकास कैसे होगा इसलिये करोड़ों का खर्चा किया जा रहा है. लेकिन समस्या का हल अभी तक दिखाई नही दे रहा है.   किंतु दूसरी ओर महान त्यागी बाबा जुमदेवजी ने समाज में होने वाली सभी समस्या का समाधान मानव धर्म मे दिखाया है.  मानव का विकास तभी होगा जब ये इंसान खुद की जरूरते पूरी करने की ताकत उसके पास होगी.

समाज में आज दुराचार, भ्रष्टचारियो की समाज को होने वाली परेशानी , गरीबी मे जीने वाले व्यक्ति की समस्या, रोजगार आदि समस्या का समाधान जुमदेवजी ने अपने इस मानव धर्म मे दिखाकर मानव को सच्चा इंसान बनाकर दिखाया है.


ऐसे महामानव, मानव धर्म के निर्माता बाबा जुमदेवजी के कार्यों  को  दुखी, गरीब और पीड़ित व्यक्ति तक पहुँचाने व उन्हें सही दिशा दिखाकर जीवन का उद्धार करने की राह दिखाने हेतु हर साल की तरह इस वर्ष भी ब. उ. प. पु. परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाडी की ओर से सामूहिक हवन कार्य और भव्य सेवक सम्मेलन का आयोजन आज दिनांक  30/01/2023 को सांस्कृतिक भवन मोहाडी मे किया गया.  इस कार्यक्रम का आयोजन  श्री. यशवंतराव ढबाले गुरुजी इनकी अध्यक्षता मे आदरणीय सौ. लता दिलीप बुरडे आध्यात्मिक प्रमुख मानव धर्म प्रचार व प्रसारिका, कांद्री इनकी प्रमुख उपस्थिति में इस कार्यक्रम को लिया गया.  


सर्व प्रथम हवन कार्य, भव्य रैली, द्विप प्रज्वलन, पूजा का आयोजन और तत्पश्चात  भगवत कार्य की चर्चा बैठक ली गयी.  


इस समय मंच पर श्री. नरेश सव्वालाखे उपाध्यक्ष, श्री. मोरेश्वर्   सार्वे सचिव,. कंठीराम  पडारे  कोषाध्यक्ष, मंडल के सभी संचालक व शाखा सिहोरा के सचिव श्री. चंद्रशेखर भोयर, सहसचिव  श्री. बलराम कुंभारे, उपाध्यक्ष श्री. हीरालाल उपरिकार, संचालक श्री. रविंद्र घटारे, दलपत मते, जि. प. सदस्य श्री. नरेश ईश्वरकर रोहना - बेटाला, श्री.  राजू कारेमोरे आमदार तुमसर, मोहाडी,   श्री. सदाशिव ढेंगे  मोहाडी तालुका अध्यक्ष रांका ,  गोंदिया भंडारा जिला खासदार  श्री. सुनील मेन्ढे, आमदार श्री. नरेंद्र भोंडेकर 

और मंच पर मानव धर्म के कार्यकर्ता, प्रमुख अतिथि व भंडारा, गोंदिया, नागपुर, बालाघाट, मोवाड, चंद्रपुर, कोदामेडि, नगरधन, रामटेक, सिहोरा क्षेत्र के सेवक सेविकाये लाखों की संख्या में उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन इंद्रपाल मते, प्रस्ताविक सार्वे जी, व आभार पडारे  ने करते हुये कार्यक्रम महाप्रसाद के बाद संपन्न किया गया.  

 



   ----   बाबा जुमदेवजी के कार्यो ने पूरे समाज को नयी दिशा देने का कार्य किया है.  दुःखी मानव को जगाकर सच्ची राह पर चलने के लिये प्रेरित किया. ऐसे महा पुरुष के लिये एक अलग स्थान देना जरूरी है.  मै अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा की बाबा के कार्य को देश विदेश तक पहुँचाने के लिये विदर्भ एक्सप्रेश रेल को बाबा जुमदेवजी का नाम देने की मांग मै सरकार के पास रखूंगा... 


........ मा. राजू कारेमोरे

आमदार मोहाडी, तुमसर.


....          बाबा जुमदेवजी अंधों की आँख बने है. कमजोर इंसान की ताकत बने हैं.  बुरे व्यसन बंद करने वाले सदगुरु बने हैं.   पूरे भारत वर्ष मे दुःखी मानव को सच्ची राह दिखाने वाले महागुरु हमे मिले हैं. समाज से दुराचार, अंध विश्वास को दूर करने वाले जुमदेवजी का मार्ग समाज हित में है. इस मार्ग में लाखों लोग आने का मुख्य मकसद है परिवार का विकास और बच्चों को नेक राह पर चलने का मार्गदर्शन मिलना है.

        ...... मा. नरेश ईश्वरकर

       जि. प. सदस्य, भंडारा.












*BUY FROM HERE*

https://amzn.to/3RhaEBV


संपादक चंद्रशेखर भोयर

https://youtube.com/channel/UCrldLROLVL_5rDrTnT8u7NA

यदि news अच्छी लगे तो मेरे उपर दी गयी लिंक पर touch करके मेरे CHANDRASHEKHAR BHOYAR CHANNEL  को SUBSCRIBE , LIKE और SHARE जरूर कीजिये.


THANKS. 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe