मोहाड़ी मे होगा सामुहिक हवन कार्य व भव्य सेवक सम्मेलन



30 जनवरी को  होगी लाखो सेवकों की भीड़


भंडारा :-  मानव धर्म के प्रचार व प्रसार हेतु हर साल की तरह इस वर्ष भी मानव धर्म के संस्थापक महान त्यागी बाबा जुमदेवजी के आदेश को सामने रखते हुये 

 बहुउद्देशीय परमपुज्य परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाडी की ओर से भव्य सेवक सम्मेलन,

व्यसनमुक्ती अभियान व सामुहिक हवन कार्य सोमवार दि. 30

जनवरी 2023 को सांस्कृतिक भवन आंधळगाव रोड,  मोहाडी मे आयोजित किया गया है.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन आध्यात्मिक प्रमुख, 

मानवधर्म प्रचार व प्रसारीका सौ. लता दिलीप बुरडे इनके द्वारा किया जायेगा.   मा. यशवंतराव म. ढबाले गुरुजी  इनकी अध्यक्षता मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.  इस कार्यक्रम में रामेश्वर बिलवणे आकोट, वासूदेव सिंदेघनसुर ताडगाव, जयपाल पटले नागपूर, मार्तंड हुकरे दिघोरी ( बड़ी) इन सबको गौरंवित किया जायेगा. इनके साथ साथ मोहाडी के

शिवशंकर सोरते, शंकर मारबते, दुर्गा मेहर, रेणुका

बावणे इनका सत्कार किया जायेगा.   विशेष अतिथी के रूप मे खा. प्रफुल्ल पटेल, खा. सुनिल मेंढे महाराष्ट्र  प्रदेश कॉँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष  मा. नाना पटोले, आ. राजु कारेमोरे, आ.नरेंद्र भोंडेकर, विधान परिषद सदस्य परिणय फुके, आ.अभिजित वंजारी, आ.राजु जैन, पो. स्टेशन  मोहाडी के थानेदार राहुल देशपांडे, माजी जि. प.सभापती धनेंद्र तुरकर,

न.प. मोहाडी मुख्याधिकारी सिथ्दार्थ , अभियंता विनोद मस्के, डॉ. आशिष माटे, नरेश दिपटे,

अभय ढेंगे, अनिल गायधने आदि अतिथियों की उपस्तिथि मे ये कार्यक्रम लिया जायेगा. 


कार्यक्रम की इस तरह होगी सुरुवात


दि. 29 जनवरी को शाम 7 बजे से भजन गायन स्पर्धा.


दि. 30  जनवरी को सुबह 9  से 10 बजे  सामुहिक हवनकार्य, सुबह 10 बजे से भव्य रैली का आयोजन और दोपहर 12 बजे से मानव धर्म के प्रचार व प्रसार के लिये अनुभव पर आधारित मार्गदर्शन और महाप्रसाद इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाने की जानकारी     आयोजक अध्यक्ष  मा. यशवंतराव ढबाले,

मा. नरेश सव्वालाखे, मा. मोरेश्वर सार्वे,  मा. कंठीराम पडारे,  मा. राजु पिल्लारे, मा. नत्थु कोहाड, मा. भगवान पिल्लारे ने दी है.

कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने के अपील आयोजक द्वारा की गयी है.



संपादक  चंद्रशेखर भोयर













कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe