हिमान्शी उपरिकर व मानव देशकर को किया सम्मानित
हिमान्शी उपरिकर व मानव देशकर को सम्मानित करते हुये श्री. कंठीराम पडारे अध्यक्ष शाखा सिहोरा
सिहोरा:- परमात्मा एक सेवक समूह सिलेगाव के सेवको ने दिनांक 20 फेब्रुवरी 2023 के भव्य सेवक सम्मेलन के अवसर पर नन्हे बाल कलाकार द्वारा प्रस्तुत "या मानव धर्माची शान " इस नृत्य पर सेवको की काफी अच्छी प्रतिक्रीया मिली.
इस अवसर पर इन नन्हे कलाकारो को आगे के भविष्य के लिये शुभेच्छा मिले और उन्हे प्रेरणा मिले इस हेतू को सामने रखकर के ब. उ. प. पु. परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाड़ी के कोषाध्यक्ष व शाखा सिहोरा के अध्यक्ष श्री. कंठीराम पडारे इनके हाथो बाल कलाकार मानव देशकर व हिमांशी उपरिकर इन्हे स्कूल बैग देकर ग्राम सिलेगाव के सेवक समूह प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया.
इस समय सिलेगाव के सेवको मे उत्साह दिखाई दिया.
कार्यकम के आयोजक श्री. वसंता मोकरकर, जयप्रकाश पडारे, अरुण रहांगडाले , मुन्ना भाऊ पारधी व ग्राम सिलेगाव के समस्त 50 सेवको के परिवार उपस्थीत थे.
मोकरकर ने बताया की पिछले चार वर्ष से हम इस कार्य को निरंतर रुप मे कर रहे है. सेवको के बच्चों को उनके कला गुणो को प्रेरणा मिले. उन्हे एक मंच मिले और उनके सुप्त गुणो को लोगों के सामने रखने की उर्मी उनमे निर्मान हो इसलीये इस प्रोत्साहन बक्षीस का आयोजन किया जाता है.
विशेष अतिथी के रुप मे शाखा सिहोरा के उपाध्यक्ष श्री. हिरालाल उपरिकर, सचिव श्री. चंद्रशेखर भोयर, सह सचिव श्री. बलराम कुम्भारे, कोषाध्यक्ष श्री. अशोक कडव, संचालक श्री. दलपत मते, श्री. रविंद्र घटारे, सेवक श्री. योगेश ठाकरे एव्ं क्षेत्र के सेवक सेविका काफी संख्या मे उपस्थित थे.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment