मच्छेरा- सोनेगाव- धनेगाव का जोड़ रास्ता नाले ने गिटका




 मच्छेरा- सोनेगाव- धनेगाव का जोड़ रास्ता 


सिहोरा:-  तहसील में इस वर्ष बारिस काफी तेज होने से काफी क्षेत्र इससे प्रभावित हुये थे. "कही खुशी तो कही गम " ऐसा तुमसर तहसील में देखने को मिला. बताया जाता है कि तहसील के सिहोरा क्षेत्र में आने वाले ग्राम धनेगाव मे तेज बारिश की वजह से बाढ़ आयी थी. इस बाढ़ में काफी व्यक्तियों के घर गिर जाने से, घर में पानी जाने से ओ बेघर हो गये थे.

इसी समय धनेगाव मे पुरा पानी पानी हो गया था. इस दौरान मच्छेरा से और सोनेगाव से धनेगाव आने के मार्ग पर जो पुलिया है, उसके उपर पानी का प्रभाव ज्यादा होने से पुलिया के दोनों बाजु वाला रास्ता नाले में खिसक गया.

काफी दिन होने के बावजूद भी इस और किसीका ध्यान नही होने के कारण दिनबदिन इस रास्ते को धनेगाव का नाला गिटकते दिखाई दे रहा है.

इस जगह पर यदि समय के पहले इस रास्ते का निर्माण नही किया गया तो इस रास्ते पर रात बे रात हादसो मे बढ़ोतरि होने की संभावनाये दिखाई दे रही है.

क्या संबंधित विभाग किसी हादसो की राह देख रहा है??? ऐसे प्रश्न ग्रामवाशियों ने संबंधित विभाग से किये है.

ये रास्ता आधा कट जाने के कारण हादसो की संख्या भी बढ़ने से कोई रोक नही सकेगा.



इस मार्ग की दुरुस्ती और निर्माण करने राजनीतिक पक्ष और कार्यक्षेत्र के जि. प. व पं. स. सदस्य व लोगों के प्रतिनिधि सामने क्यो नहीं आ रहे हैं? इस प्रश्न ने लोगों के सामने समस्या निर्माण की है.




प्रतिनिधि चंद्रशेखर भोयर



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe