बाबा रामदेव के खिलाफ़ मामला दर्ज करने की हो रही मांग




   

निवेदन देते हुये महिला कांग्रेस के पदाधिकारि

तुमसर :-   उपमुख्यमंत्री की

पत्नी के समक्ष महिलाओं के बारे में विवादग्रस्त व्यक्तव्य करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कांग्रेस कमेटी के महिला व पुरुष पदाधिकारियों ने की है.

इस संदर्भ में थानेदार नितिन चिंचोलकर से भेंट कर सौपे गए निवेदन में कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा

रामदेव ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की उपस्थिति में महिलाओ के बारे में

अपमानजनक व्यक्तव्य दिया था, फिर भी अमृता ने कुछ नहीं कहा. इससे संतप्त शहर व तहसील महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने तुमसर के

थानेदार से भेंट कर बाबा रामदेव के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज  करने की मांग की है. निवेदन देते समय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव तितिरमारे, सीमा भूरे, शंकर राऊत, सुरेश मेश्राम, कंचन कटरे, करुणा धुर्वे,

कुसुम कांबले, वेदांता गंगभोज, शैलेश पडोले, हसन रजवी, नामदेव कांबले,  नीरज गौर, महेंद्र मेश्राम, बावनकर, निशा गनवीर, मनीषा निखारे,

उज्जवला टेंभेकर, ममता बिसेन, मंजू शेन्डे के साथ ही शहर व तहसील कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.




संपादक चंद्रशेखर भोयर







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe