शादाब पठान ने गोल्ड मेडल जीत कर बनाया नया रिकॉर्ड

 


शादाब पठान के जीत के खुशी में सम्मानित करते हुये


सिहोरा:-  स्थानीय आर्ट्स कॉलेज में बि.ए. अंतिम वर्ष के छात्र शादाब पठान ने

22 नवंबर को आंतर महाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10

हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में एक नया रिकॉर्ड बनाया.  31 मि. 2.5 से. समय को स्वर्ण पदक मिला. शादाब ने पी. डब्ल्यू. एस. कालेज के मनोज त्यागी ने 1997 में 31 मि. 42.90 से. समय मे इसे हाशील किया था.  उसको तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है.  उसकी विशेष उपलब्धियों पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचिन चापले तथा शारीरिक शिक्षा प्रमुख डॉ. जयकुमार

क्षीरसागर, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मंजुषा समर्थ, डॉ. मदन

प्रधान, डॉ. मनोज सरोदे, डॉ. चंद्रशेखर भेजे, डॉ. प्रेमा कुंभलकर, दिलीपराव सोमनाथे, अविनाश हेड़ाऊ, कार्तिक टेंभुर्णे, प्रकाश उके, राजकुमार गभणे, मंसूरलाल मरसकोल्हे, शारदा वैरागडे तथा क्रीड़ा प्रेमियों ने उनका अभिनंदन किया है.




संपादक चंद्रशेखर भोयर





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe