परमात्मा एक शाखा सिहोरा ने 75 पौधें लगाकर दिया हरियाली का संदेश
परमात्मा एक शाखा सिहोरा की ओर से वृक्षारोपण करते हुए अध्यक्ष व सभी संचालकगन
सिहोरा:- बहुउद्देशिय प. पु. परमात्मा एक सेवक शाखा सिहोरा की ओर से दिनांक 06/08/2024 को दोपहर 2 बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया.
आज की परिस्तिथि को सामने रखतेे हुए इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम को मनाया गया.
"अमृतवृक्ष आपल्या दारी" इस योजना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की सुरुवात की गयी. एक पेड़ अपनी मां के नाम इस बात को दौराते हुए शाखा सिहोरा के सचिव चंद्रशेखर भोयर व अध्यक्ष कंठीराम पडारे इन्होने भंडारा जिल्हे के समस्त सेवक - सेविकाओं से निवेदन किया है कि घर के हर सदस्य द्वारा एक पेड़ लगाया जाए ताकि हमारे स्वास्थ्य की दिक्कते, मानव जीवन पर होने वाले प्रदूषण व केमिकल का बुरा प्रभाव इनसे बचा जाये. आने वाली पिढी को बचाने के लिए बेहतर मार्ग है वृक्षारोपण. चंद्रशेखर भोयर ने कहा कि, एक व्यक्ति एक पौधा इस तरह हम इस मोहिम को चलाने का प्रयास कर रहे हैं.
सिहोरा के सभी संचालक व पदाधिकारियों के बीच इस मोहिम को चलाया गया. शाखा के परिसर में 75 पौधे लगाए गए. जिसमे सागवान, सीताफल, रामफल, जांबुन, बेल, निम ऐसे, 75 पौधों का समावेश किया गया है.
इस समय शाखाध्यक्ष कंठीराम पडारे, उपाध्यक्ष हिरालाल उपरिकार, कोषाध्यक्ष अशोक कडव, सचिव चंद्रशेखर भोयर, सह सचिव बलराम कुम्भारे, संचालक रविंद्र घटारे, राजेंद्र मेश्राम, तोमेश्वर नंदनवार, रामचंद्र चौव्हान, योगेश ठाकरे, अशोक सांडेल व गाव की सभी सेवक सेविकाये उपस्थित थे.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
9373388623
Post a Comment