पिता के जन्म दिन पर किया रक्तदान

 एक अनोखा प्रयास


       पिता के जन्मदिन पर रक्तदान करते हुए सामाजिक       कार्यकर्ता सुशील कुंभारे


भंडारा :-  हर व्यक्ति चाहता है कि मेरे हाथ से कुछ अच्छा कार्य हो जाए जिससे मानव जाती को सहाय्यता मिले.  ऐसे ही सिहोरा के एक सामाजिक कार्यकर्ता, माजी ग्रामपंचायत सदस्य, व्यावसायिक  सुशील कुंभारे इन्होने अपने पिता के जन्म दिन पर सुभाषचन्द्र बोस उपजिल्हा अस्पताल तुमसर मे एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करके अपने पिता का जन्म दिन मनाया. 28 जुन 2024 को पिताजी के जन्म दिन के अवसर पर इस प्रेरणादायी कार्य को पुरा किया गया. 

     खून की कमी के कारण राधेश्याम कांबळे इनकी तबियत खराब हुई जिसके कारण उन्हें उपजिल्हा अस्पताल तुमसर मे भर्ती किया गया.



       कांबळे को खुन की कमी होने के कारण उन्हें तत्काल खून लगने की जानकारी सिहोरा के परमात्मा एक सेवक व समाज सेवक ओमकार चव्हान इन्हें मिलते ही उन्होने हमेशा की तरह इस बार भी रक्तदान करने वाले की जांच चालु की जिसमे सुशील कुंभारे सिहोरा इन्होने पिता के जन्म दिन का शुभ अवसर देखकर रक्तदान करने का निर्णय लिया.  बताया जाता है कि इन्होने इससे पहले भी काफी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करके एक मानव हितार्थ कार्य किये है. 

     इनके इस प्रयास से युवाओं को समाजकार्य व मानवता का  संदेश मिला है. इनके कार्य प्रेरणादायी  ठहरे हैं.


संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe