बोरगाव ग्रामपंचायत का सफाई के लिए सफल प्रयास

 


   बोरगाव ग्रामपंचायत मे नालियों से निकाला गया मलमा


सिहोरा :-  बारिस का मौसम आने पर हर ग्रामपंचायत सफाई की पहल चलाती है. ऐसे ही सिहोरा से नजदिक बोरगाव के ग्रामपंचायत ने भी बारिस का मौसम बनते ही रास्ते, नालियाँ की सफाई करने को पहल चलाई.

हर मौसम का असर मानवी जीवन पर होता है. किंतु बारिस का मौसम सबसे ज्यादा असर इंसान पर होते दिखाई देता है. निमोनिया, टाईफाइड, पीलिया ऐसे कही सारी बिमारियाँ बारिस के मौसम में दिखाई पड़ती है. पानी के साथ साथ नालियों मे कचरे के साथ साथ कीटाणु तैयार होने के कारण गाव में संसर्गजन्य रोग काफी फैलते दिखाई देते है.

गाव को रोग मुक्त बनाने का ये प्रयास काफी सफल होते दिखाई दे रहा है.

गाव की जनसंख्या 852 होने के साथ साथ यहाँ फिल्हाल रोजगार का अभाव दिखाई दे रहा है.

पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था यहां पूरी होने के कारण लोग संतुष्ट होते नजर आ रहे हैं.






ग्रामपंचायत मे निधि का भी अभाव होने के कारण गाव का विकास कार्य अधूरा है. निधि आते ही रोजगार का प्रयास किया जायेगा...... सौ. दीपा टेंभेकर सरपंचा बोरगाव.




संपादक चंद्रशेखर भोयर

9373388623


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe