15 जून तक करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -- किसानों को मिली राहत
सिहोरा:- जिले में ज्यादात्तर किसान धान की खेती करते हैं. खास कर यदि हम सिहोरा क्षेत्र की भी बात करे तो इस क्षेत्र में भी धान की फसले ली गयी है.
इस वर्ष किसान को ज्यादा परेशानी ओं का सामना करना ना पड़े इसीलिए जगह जगह आधार भूत धान खरेदी केंद्र की शुरुवात की गयी.
ज्यादात्तर किसानों को सातबारा लेने मे समय लगने के कारण कुछ कुछ किसान अपना सातबारा समय पर रजिस्टर करने मे पीछे रह गए.
जिसके कारण काफी किसनों ने मार्केट में धान के दलालो को कम दाम में अपनी धान की फसले बेच डाली. काफी दलालों ने अच्छे दाम पर तो कुछ दलालों ने कम दाम में किसानों को लूटने में कमिया नहीं होने दी.
आधारभूत धान खरेदी केंद्र पर अपना धान देने के लिए अभी किसानों को सातबारा ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 15 जून तक मिलने से किसानों को राहत मिली है.
खासदार मा. सुनिल मेंढे इनके काफी प्रयासों के बाद किसानों की इस मांग को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखाई इस प्रयासों के लिए समस्त कार्यकर्ता व किसानों ने आभार व्यक्त किया हैं.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
9373388623










Post a Comment