NMMS व शिष्यवृत्ति के मेरिट व पास छात्रों का किया सत्कार

 


NMMS व शिष्यवृत्ति के मेरिट व पास छात्रों के सत्कार समारंभ मे मार्गदर्शन करते हुये उपस्थित प्रमुख अतिथि


जि. प. हायस्कूल व विज्ञान कनिष्ठ  महाविद्यालय सिहोरा का नया उपक्रम


सिहोरा:-  जिले के तुमसर तहसील में आने वाले प्रचलित जिला परिषद हायस्कुल व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय सिहोरा मे छात्रों के सत्कार हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  

इस सत्कार समारंभ का आयोजन जिला परिषद सदस्या सौ. सुषमा पारधी इनकी अध्यक्षता में प्रमुख अतिथि माजी शिक्षण सभापती मा. श्री. धनेंद्र तुरकर, विशेष अतिथि शिक्षणाधिकारी भंडारा मा. श्री. रविंद्र सोनटक्के, मा. श्री. हरीश भलावी गट शिक्षणाधिकारी तुमसर, मा. श्री. विनायक वंजारी विस्तार अधिकारी भंडारा , स्कूल समिति सदस्य  मा. छगनलाल पारधी इनकी उपस्तिथि मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज Raju पुतले का पुष्पमाला के साथ पूजन किया गया.  साथ ही स्कूल में लगे आधार कार्ड अपडेशन केंद्र का शुभारंभ मा. शिक्षणाधिकारी सोनटक्के इनके हाथों किया गया.  


कार्यक्रम के इस अवसर पर मार्गदर्शन में शिक्षणाधिकारी श्री.  सोनटक्के ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों का काम केवल स्कूल में आना और घर जाकर के भूल जाना इतने मे सीमित ना रहते हुये होमवर्क पर भी ध्यान केंद्रित करना अनिवार्य है.  इसमें मा - बाप इनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.  उन्होंने कहा कि अभी हम एक अभियान चलाने वाले है कि शाम के 7 बजे से 9 बजे तक घर की टी. वी. और मोबाइल पूरी तरह बंद रखना है और बच्चों के पास बैठकर उनकी पढाई लेना है. ये जिम्मेदारी यदि हम पूरी कर लेते हैं तो 100% गारंटी है कि हमारे बच्चे सफल होगे ही होगे. मानके चलो कुछ बच्चे सफल नही हुये तो भी हमे उन्हें आगे के कार्य के लिये उत्साहित करे और उनकी निराशा को दूर करे. उनकी तुलना ना करे.  उनको समझे, जाने और उन्हें सहकार्य करे.




         सफल छात्रों को किया सम्मानित









 NMMS ( NATIONAL MEANS  CUM- MERIT  SCHOLARSHIP ) मे सफल हुये व मेरिट मे आये स्कूल के पाच छात्रों को गुलदस्ता, डिक्शनरी और पेन देकर उपस्थित अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया.   इन पाच छात्रों ने मारी बाजी.... 

1)यश संजय नेरकर

2)विशेष  राष्ट्रपाल ऊके

3)संजोग चंद्रशेखर भोयर

4)अंजली राजेंद्र लिमजे

5)धिरजसिंह इंद्रपालसिंह सोलंकी.

इनका प्रमुख अतिथियों के हाथों किया गया सम्मान.

जि. प. स्कुले आज काफी दिक्कतों का सामना करते दिखायी दे रहे हैं.   हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा बच्चा अच्छी पढाई करे.  अच्छे गुण हाशिल करे और उंचाईयोंको छुये.  

लेकिन कुछ आर्थिक कमियों की वजह से  बच्चे पीछे रह जाते हैं.

इस योजना के कारण काफी बच्चों को उनके सपने पुरे करने मे सहाय्यता होते दिखायी दे रही है.



     तहसील के दो स्कूलों का हुआ चुनाव

       

पुरे तहसील में मात्र दो ही स्कूलों का चुनाव इस योजना के लिये किया गया है ये एक गर्व की बात मानी जाती है.  तुमसर से नेहरू विद्यालय और सिहोरा से जि. प. हाय. स्कूल व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय इन दो स्कूलों का चुनाव किया गया.  इससे क्षेत्र के जि. प. स्कूलों का महत्व पी एम श्री योजना से होगा.  


  स्कूल का विकास होने की  संभावनाये बढ़ रही है.


बताया जाता है की स्कूल के विकास कार्य के लिये साल के 40 लाख रुपये पांच साल तक मिलने वाले है.  इससे स्कूल का पूरी तरह विकास होने की अपेक्षा क्षेत्र के पालकों ने की है.

 काफी सारी समस्या इन स्कूलों में दिखायी देती है किंतु इस योजना के तहत इस क्षेत्र के सिहोरा जिला परिषद हाय. व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्याल का पूरा विकास कार्य करने का वचन शिक्षणाधिकारी ने दिये है.


कार्यक्रम का सुत्रसंचालन सौ. टेम्भरे मैम, प्रस्ताविक मा. श्री. गायधने सर ( प्रिंसिपल) तो आभार सौ. संगीता वहिले मैम ने संभाला.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री. चौरे सर, श्री. पंचभाई सर, कु. बनकर मैम, सौ. तुरकर मैम, सौ. गभने मैम, सौ. रहांगडाले मैम एवम छात्र - छात्राओं ने प्रयास किये.






प्रतिनिधि चंद्रशेखर भोयर








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe