सिहोरा मे धुमधाम से की जा रही है राम नवमी की तयारीयां
सिहोरा मे धुमधाम से की जा रही है राम नवमी की तयारीयां
समीती की फिर से नयी पहल
सिहोरा :- तुमसर तहसील के मिनी तहसील मानी जानी वाली सिहोरा नगरी मे हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव धुमधाम से मनाने के लिये समीती ने श्रीराम जन्म महोत्सव का काम जोरों से शुरू कर दिया है. गांव में श्रीराम जी के कटआउट लगाना, मोटर सायकल रैली की तयारी , भजन संध्या, महाप्रसाद आदि के 30 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की तयारी जोर पकड़ने लगी है.
30 मार्च को सुबह 6 बजे से महा प्रसाद की तैयारी की जायेगी. शाम 3 बजे से मोटर सायकल रैली गाव भ्रमन के लिये रवाना होगी. जिसमे गाव की महिला शक्ती अपना योगदान देगी.
संध्या काल मे महाआरती की जाने की जानकारी आयोजकों द्वारा मिली है.
आरती के उपरांन्त महाप्रसाद का वितरण करके भजन संध्या की सुरुवात की जाने वाली है.
यह सभी कर्यक्रम बाजार चौक हनुमान मंदीर के प्रांगन मे आयोजीत किया जाने वाला है.
इस अवसर पर समीती के सदस्य मुकेश शुक्ला,राजु मेळेवार,रणधीर नेमा,पंकज शुक्ला, सुधीर नेमा,
धन्नू धकाते, ओमप्रकाश मेळेवार,आकाश राऊत,विकाश बिसने,बंडु निनावे,राजु निमजे वामन नेवारे, एवम महीला मंडल का सहभाग रहनेे वाला है. ग्राम सिहोरा के सभी नागरिकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील आयोजक समिति द्वारा की गयी है.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment