देवनारा चमु ने जीता 7001/- रुपया

 


आधार बहुउद्देशीय युवा संस्था सिहोरा की ओर से कबड्डी स्पर्धा का आयोजन


सिहोरा:- तहसील के ग्राम सिहोरा के  आधार बहुउद्देशीय युवा संस्था द्वारा आयोजित वजन गट कबड्डी स्पर्धा का आयोजन 19/03/2023 को शाम 6 बजे से किया गया.  इस मे वजन गट 52 किलो और 55 इन दो गटो के लिये एंट्री रखी गयी थी.  

इस कार्यक्रम की सुरुवात जि. प. सदस्या सौ. सुषमा पारधी, सौ. दीपमाला भवसागर और ग्राम सिहोरा के सरपंचा सौ.  रंजना तुरकर इनके हाथों माजी शिक्षा व अर्थ सभापती मा. श्री. धनेंद्र तुरकर इनके अध्यक्षता मे लिया गया.

कार्यक्रम का आयोजन शीतला माता मंदिर के भव्य मैदान में किया गया था.  इस स्पर्धा में काफी युवकों ने हिस्सा लिया था.



काफी संघर्ष के बाद, सभी चमु की तय्यारी पूरी होने से काफी रोचक एवम देखने लायक ये सामने चले.  आज युवा अपने पढाई के साथ साथ अपने कला का इस्तमाल करके एक नयी पहचान बनाते दिख रहे हैं.  यदि शरीर का इस्तमाल सही तरीके से किया जाये तो एक अच्छी सेहत भी हमे मिलती है इसका संदेश इस कबड्डी के गेम से युवकों को मिलती दिखायी दिया.


इस कबड्डी के खेल में चार  चमु को चुना गया.  विजेता प्रथम पुरस्कार  राशी रुपये 7001/- देवनारा चमु, द्वितीय पुरस्कार राशी रुपये 5001/-  मध्य प्रदेश के विजेता पुलपुट्टा चमु, तृतीय पुरस्कार राशि रुपये 3001/-

 चुल्हाड  चमु तथा चौथा पुरस्कार  आधार के चमु को रुपये 2001/- की राशी देकर सम्मानित किया गया.


इस समय विशेष तौर पर उपस्थित श्री. उपसेन बन्सोड, प्रतिक घोडीचोर, अमित परसमोडे, माजी सरपंच मधुकर अडमाचे, गंगादास तुरकर, मंगेश सहारे,(गुरुजी),  ओमकार चौव्हान, कैलाश तुमसरे,  एवम संस्था के अध्यक्ष राहुल काड़सर्पे,  उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, सचिव अतुल बिसने, सह सचिव आशीष कडव, कोषाध्यक्ष शेखर कुसराम एवम ग्राम सिहोरा के समस्त ग्रामवाशि उपस्थित थे.  


इस समय सभी चमु का अभिनंदन करते हुये इस कबड्डी स्पर्धा के कार्यक्रम को संपन्न किया गया.


संपादक चंद्रशेखर भोयर










कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe