बाघ के पंजे की निशानी देखकर ग्रामीणों में दहशत






      बपेरा परिसर में पाये गये पैरों के निशान


सिहोरा:-  बावनथड़ी नदी के किनारे बैठे ग्राम बपेरा के 

निवासी किसान कैलाश शहारे के खेत परिसर में  21 जनवरी

को बाघ के पैरों के निशान पाये गये.

पंजे के सुबह के निशान

देखने लिये भीड़ लगी थी.  वनविभाग की ओर से बाघ

के पगमार्क दिखे परिसर में कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये हैं.

साथ ही किसानों को सावधानी बरतने की सूचना भी दी गयी हैं.  ग्रीन व्हैली  चांदपुर पर्यटन

स्थल के आस पास के इलाके में बाघ, तेंदुए का अधिवास है.  बाघ तेंदुए जैसे हिंसक पशु शिकार के

लिये गांव के आस पास नजर आ रहे हैं.  ग्रामीणों को हमेशा खेतों में जाते हुये जंगली सुअर, हिरण   

नजर आते दिखाई दे रहे हैं.  बावनथड़ी नदी के किनारे खेंतों में

बाघ के पैरों के निशान दिखते ही ग्रामीणों मे दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है.  इस बात की सूचना वनविभाग को

दी जाने की बात किसान ने की है.  वनविभाग के अधिकारियों द्वारा परिसर में कैमरे लगाने के निर्देश दिये  गये हैं.  साथ ही बाघ घने जंगलों की ओर जाने की

संभावना भी दर्शायी जा रही है.  ग्रीन व्हैली चांदपुर पर्यटन स्थल के आस पास के परिसर में बाघों का भ्रमण शुरू रहता है.  इस कारण बाघ कोणशी दिशा

में गया यह बताना मुश्किल है. बाघ के पगमार्क दिखे परिसर में वनविभाग ने कड़ा पहरा लगा दिया है.  ताकि गाव में कुछ अनर्थ ना हो.  साथ ही जंगल में होनेवाली गतिविधियों पर भी नजरें जमा रखी हैं.   


ग्रामीणों को  दी गयी  चेतावनी


ग्राम बपेरा गांव के परिसर में बाघ के पैरों के निशान  पाये जाने की जानकारी प्राप्त हुयी.  ग्रामीणों के साथ ही किसानों को भी सावधानी बरतने की सूचनाये दी

गयी है.  बाघ  के पगमार्क वाले क्षेत्र में कैमेरे लगाने

के निर्देश दिये गये हें.


------ सी. जी.रहांगडाले, वनपरिक्षेत्राधिकारी, तुमसर.




संपादक चंद्रशेखर भोयर




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe