सोंड्या मे गूंज उठी बाबा जुमदेव जी की धुन

 



      सेवकों की ऐसी लगी थी भीड़


सिहोरा:-  ब. ऊ. प. पू. परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाड़ी, शाखा सिहोरा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी हवन कार्य व वनभोजन का कार्यक्रम ग्राम सोंड्या मे 13/11/2022 को रखा गया था.   

कार्यक्रम के उद्घाटक मा. सौ. लता दिलीप बुरडे इनकी उपस्तिथि मे ब. उ. प. पू. परमात्मा एक सेवक मंडल मोहाड़ी के अध्यक्ष मा. श्री. यशवंतराव ढबाले गुरुजी इनकी अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन शाखा सिहोरा की ओर से किया गया था.


बताया जाता हैं कि हयात मे भी महान त्यागी बाबा जुमदेव जी गाव गाव जाकर के दुःखी मानव को जगाने का काम कर रहे थे.

कार्यक्रम की सुरुवात हवन कार्य, द्विपप्रज्वलन, पूजन और मेहमानों के स्वागत से किया गया.

हर साल की तरह इस साल भी क्षेत्र के सभी सेवको की सहायता से इस वनभोजन के कार्यक्रम का आयोजन करने की जानकारी शाखा के अध्यक्ष मा. श्री. कंठीराम पडारे सिहोरा  इन्होंने दी.  

     मानव धर्म का मुख्य हेतु है दुःखी मानव को सुख का मार्ग बताकर सच्ची राह पर चलना सिखाना.  शारिरिक, मानसिक, आर्थिक ,और बौद्धिक उस मानव को मजबूत बनाने का सर्वोत्तम प्रयास करना.

जुमदेव जी के परिवार पर भी काफी बड़े बड़े संकट थे. उनके दुःख और संकट को दूर करने के लिये उन्होंने भी काफी प्रयास किये थे. किंतु समाधान नही मिल रहा था.  ऐसे में पूरी तरह थक जाने के बाद उन्हें एक रास्ता दिखा जहासे उनका परिवार सुखी हुआ.  परंतु उन्हें लगा की मेरे समान ही समाज में बहोत सारे दुःखी मानव है. क्यो ना इन्हें सहायता की जाये. 

उनको मिली प्रसाद को उन्होंने फ्री में निष्काम भावना से बाटना चालू किया और आज लाखों लोग इस मार्ग पर चलकर अच्छा जीवन जी रहे है.


इस समय मंडल के सचिव मा. मोरेश्वर सार्वे, संचालक श्री. राजू माटे, संचालिका सौ. सर्वस्वता माटे, बेटाड़ा जि. प. क्षेत्र के सदस्य मा. श्री. नरेश भाऊ ईश्वरकर शाखा के सचिव श्री. चंद्रशेखर भोयर, सहसचिव श्री. बलराम कुंभारे, कोषाध्यक्ष श्री. अशोक कडव संचालक श्री. मारोती सहारे, रविंद्र घटारे, विनोद तांडेकर, संचालिका सौ. गुणवंता ठाकरे, क्षेत्र के मुख्य कार्यकर्ता, मार्गदर्शक, सेवक सेविकाये आदि भारी संख्या में उपस्थित थे.

नागपुर, मध्य प्रदेश, गोंदिया, मोहाड़ी, रामटेक, तुमसर, भंडारा इन क्षेत्र से सेवक इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे ये विशेष है.

प्रास्ताविक मा. कंठीराम पडारे, संचालन श्री. चंद्रशेखर भोयर तो आभार श्री. रविंद घटारे ने संभाला.





संपादक चंद्रशेखर भोयर

ऐसी ही खबरे पाने के लिए

9373388623 पर call कीजिये.



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe