अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

 


एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला मे उपस्थित सभी


भंडारा:-  स्थानीय कला महाविद्यालय सिहोरा में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा वित्तीय नियोजन  के विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया. 


     बाबासाहेब अम्बेडकर कॉलेज, नागपुर के प्रोफेसर सागर तवर, साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विशेषज्ञ मार्गदर्शक, संस्थान के अध्यक्ष माननीय. दिलीपरावजी सोमनाथ के सान्निध्य में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया. इस कार्यशाला में धन नियोजन एवं प्रबंधन, निवेश करने के फायदे बताते हुए उन्होंने मूल मंत्र दिया कि जीवन में हर व्यक्ति को आर्थिक रूप से साक्षर होना जरूरी है.  इससे कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को लाभ हुआ. छात्रों को वित्तीय योजना और जीवन में निवेश से परिचित कराना इसका उद्देश्य छात्रों को वित्तीय योजना और जीवन में निवेश के महत्व से परिचित कराना था.  इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों के साथ-साथ गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया था.  उक्त कार्यशाला का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया. 

     


इस  कार्यशाला का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ.  मदन प्रधान इनके द्वारा किया गया.   तो आभार समाजशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. चंद्रशेखर भेजे  इन्होने करते हुए इस कार्यशाला के कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया. 








     कार्यक्रम के सफलता के लिए डॉ. मंजुषा समर्थ, डॉ. मनोज सरोदे डॉ.जयकुमार क्षीरसागर डॉ.  प्रेमा कुंभलकर प्रा. रेणुका पटले प्रा. राजेश अंबुले प्रा. रवींद्र पारधी प्रा. साक्षी मिश्रा इन्होने काफी अच्छा प्रयास किया. 

     मा. अविनाश हेडाऊ, श्री कार्तिक टेंभुर्णे, प्रकाश उके, श्री राजू गभणे श्री  मन्सूरलाल मरसकोल्हे, कु. शारदा वैरागडे, सोनाली कुंभलकर एवं कॉलेज के सभी छात्र - छात्राएं उपस्थित  थे. 



संपादक चंद्रशेखर भोयर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe