धान के ढेर जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

 पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग

सिहोरा :- पुलिस स्टेशन सिहोरा के सिमा में व वैनगंगा नदी किनारे पर स्थित पिपरीचुत्री गांव का किसान मिताराम श्रीपत राऊत के गट क्रमांक 194 की दो एकड़ खेती के धान के गठठे को आग लगने से जलकर खाक हो गये. इसमें किसान का 1 लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी मिली है. यह घटना बुधवार 9 नवंबर को रात्रि 8.30 बजे के दौरान घटी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी गोविंद अंबुले ने घटनास्थल पर भेंट देकर घटना का पंचनामा किया. इस समय उनके साथ ग्रा.पं. सरपंच विजयकुमार पटले, पंचायत समिति सदस्य सुभाष बोरकर, सामाजिक कार्यकर्ता बंटी बानेवार व सुखदेव राऊत उपस्थित थे. धान की गंजी को आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. किंतु किसानों ने सरकार की और से नुकसान भरपाई की मांग की है. इस घटना की शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज करने की जानकारी सिहोरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नारायण तुरकुंडे ने दी है. 



 संपादक चंद्रशेखर भोयर






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe